टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई खिलाड़ी का करिश्मा, ऐसा करने वाला बना तीसरा गेंदबाज
South Africa vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 5 दिसंबर से गकेबरहा में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने अपनी टीम के लिए बड़ा कीर्तिमान किया। वह श्रीलंका की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
लाहिरु कुमारा का शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा कीर्तिमान किया। वह श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। लाहिरु कुमारा लसिथ मलिंगा के खास ग्रुप में शामिल हो गए।
श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने 5029 गेंदों में अपने शुरुआती 100 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा प्रभात जयसूर्या दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 5278 गेंदों में ये कारनामा किया है। वहीं अब तीसरे स्थान पर लाहिरु कुमारा ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्हें 100 विकेट लेने में 5574 गेंदों की जरूरत पड़ी। चौथे स्थान पर दिलहारा फर्नांडो 6148 गेंदों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसके अलावा पांचवें स्थान पर दिलरुआन परेरा हैं, जिन्होंने 6185 गेंदों में 100 विकेट झटके थे।
श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
लसिथ मलिंगा - 5029 गेंद
प्रभात जयसूर्या - 5278 गेंद
लाहिरु कुमारा - 5574 गेंद
दिलहारा फर्नांडो - 6148 गेंद
दिलरुआन परेरा - 6185 गेंद
मैच का हाल
5 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86.3 ओवर में 269/7 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 35 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टोनी डी जोरजी का खाता नहीं खुल सका। रयान रिकेल्टन ने 250 गेंदों में 101 रन बनाए थे। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 78 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से कुमारा ने 3 विकेट झटके हैं। दूसरे दिन उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा