whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

VIDEO: रफ्तार ऐसी कि बैट के हुए दो टुकड़े, बल्लेबाज के हाथ में झूला झूलने लगा बल्ला

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने अपनी घातक पेस के दम पर साउथ अफ्रीका बल्लेबाज के बैट के दो टुकड़े कर डाले। पहली पारी में प्रोटियाज टीम 358 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
12:00 PM Dec 07, 2024 IST | News24 हिंदी
video  रफ्तार ऐसी कि बैट के हुए दो टुकड़े  बल्लेबाज के हाथ में झूला झूलने लगा बल्ला
Kagiso Rabada

Lahiru Kumara vs Kagiso Rabada: क्रिकेट के मैदान पर कुछ घटनाएं ऐसी घटती हैं, जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। 22 गज की पिच पर तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार के बूते खूब गर्दा उड़ाते हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो बल्लेबाज के साथ कम ही देखने को मिलता है। दरअसल, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा के हाथ से निकली तेज रफ्तार गेंद ने बल्लेबाज के बैट के दो टुकड़े कर दिए। बैट बल्लेबाज के हाथों में झूला झूलता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर एक इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

बैट के हुए दो टुकड़े

दरअसल, यह घटना घटी साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान। पारी का 90वां ओवर श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा फेंक रहे थे और क्रीज पर कगिसो रबाडा थे। कुमारा के हाथ से निकली गेंद को रबाडा ने डिफेंस किया, लेकिन बॉल में रफ्तार इतनी थी कि उनके बल्ले के दो टुकड़े हो गए। लाहिरू की गेंद लगने के बाद रबाडा के हाथ में बल्ला झूला झूलने लगा। हालांकि, रबाडा ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 23 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके जमाए। रबाडा ने 9वें विकेट के लिए काइल वेरेन के साथ मिलकर 56 रन की अहम साझेदारी निभाई, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 358 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही।

Advertisement

कुमारा ने बरपाया कहर

श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में लाहिरू कुमारा ने जमकर कहर बरपाया। तेज गेंदबाज ने अपने 17.4 ओवर के स्पेल में 79 रन खर्च करते हुए चार बड़े विकेट अपने नाम किए। लाहिरू ने एडम मार्करम को सिर्फ 20 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स और रियान रिकेल्टन की शतकीय पारी का भी अंत किया। असिथा फर्नांडो ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले। श्रीलंका ने पहली पारी में दमदार आगाज किया है। पाथुम निशंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, दिनेश चांदीमल ने 44 रन का योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक एंजेलो मैथ्यूज और कामिंदु मेंडिस की जोड़ी अर्धशतकीय साझेदारी जमा चुकी है और श्रीलंका ने 250 रन के आंकड़े को पार कर दिया है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो