ये भी पढ़ें: Video: क्या एनरिक नॉर्टजे ने हिला दी थी बाउंड्री, सूर्या के कैच विवाद पर सामने आई नई तस्वीर
ये भी पढ़ें: Video: ‘नहीं मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड’, विराट कोहली पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान
James Anderson: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन घरेलू सीजन के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी उनकी गेंदबाजी की धार में कोई कमी नहीं आई है। उनकी स्विंग के धुन पर बल्लेबाज आज भी नचाते हुए नजर आ रहे हैं। काउंटी चैंपियनशिप के दौरान भी जेम्स एंडरसन ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि क्यों वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट में खतरनाक हैं।
एंडरसन ने मचाया कहर
जेम्स एंडरसन इस समय इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने नॉटिंघमशर के खिलाफ एक बार फिर अपना दम दिखाया। उनकी स्विंग के आगे कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और नॉटिंघमशर की टीम 126 रनों पर ही आउट हो गई। एंडरसन ने इस मैच में 16 ओवरों में 35 रन देकर सात विकेट हासिल किए। उन्होंने नॉटिंघमशर के कप्तान हसीब हमीद, विल यंग, जो क्लार्क, जैक हायनेस, ल्यांडन जेम्स, लियाम पैटरसन और ढिल्लन पेनिंगटन को आउट किया।
Six wickets in James Anderson's first spell in four months.
He's pretty good, isn't he? pic.twitter.com/ok4Q0X8KCu
— Vitality County Championship (@CountyChamp) July 2, 2024
बेन स्लेटर ने नॉटिंघमशर के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए थे। उनके अलावा केवल दो ही बल्लेबाज दहाई के आकंड़े तक जा सके। नॉटिंघमशर के लिए क्लाविन हैरिसन ने 12 और डेन पैटरसन ने 19 रन बनाए। वहीं, लैंकशर के लिए टॉम बेली ने दो विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
जेनिंग्स ने जमाया था शानदार शतक
इससे पहले लैंकशर ने पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने 259 गेंदों पर 27 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 187 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 में मिली हार के बाद डेविड मिलर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की इमोशनल कर देने वाली पोस्ट