फुटबॉल फैंस का दिल तोड़ देगी खबर! रिटायरमेंट को लेकर लियोनेल मेसी ने दिया बड़ा अपडेट
Lionell Messi On Retirement: फुटबॉल के खेल में पिछले दो दशक से राज कर रहे अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी का जादू अब भी बरकरार है। उनकी हैट्रिक के दम पर अर्जेंटीना ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मैच में बोलिविया को 6-0 से मात दी। मेसी ने वोलिविया के खिलाफ मैच के दौरान साथी खिलाड़ी लोटारो मार्तिनेज और जूलियन अल्वारेज के गोल करने में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई। 37 साल के मेसी ने मैच के 19वें, 84वें और 86वें मिनट में गोल किए।
उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल हैट्रिक लेने के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। दोनों खिलाड़ियों के नाम अब 10 हैट्रिक हैं। मैच के बाद उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि उन्होंने इसको लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की है।
A hat-trick and 2 assists for Lionel Messi in Argentina’s 6-0 thrashing of Bolivia 🔥🇦🇷 pic.twitter.com/TFiGPmoXsN
— Kentsport79 (@Kents_port79) October 16, 2024
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
मैं बस आनंद ले रहा हूं- मेसी
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने फ्यूचर के बारे में कोई तारीख या समय सीमा तय नहीं की है। मैं बस इसका आनंद ले रहा हूं। मैं पहले से कहीं अधिक भावुक हूं और लोगों से खूब प्यार पा रहा हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि ये मेरे आखिरी मैच हो सकते हैं।' इस साल की शुरुआत में कोपा अमेरिका फाइनल के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद मेसी अर्जेंटीना के लिए सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे। मेसी ने स्वीकार किया कि पूरे मैच के दौरान घरेलू दर्शकों को उनका नाम बोलते देखना उनके लिए काफी इमोशनल पल था।
Lionel Messi, 90mins, 3 goals & 2 assists, for Argentina vs Bolivia 🔥🔥🔥
Is the debate finally over?! 🤔😮💨#THFC #COYS 🤍💙❤️🩹 #ARGBOLpic.twitter.com/JHD8l0PUPW
— Football Confidential 🌐 (@footballconfid1) October 16, 2024
मुझे बच्चे जैसा महसूस होता है- मेसी
मेसी ने मैच के बाद कहा, 'अर्जेंटीना के फैंस का प्यार महसूस करते हुए यहां खेलना बहुत अच्छा है। वे मेरा नाम कैसे पुकारते हैं और यह सुनकर मैं इमोशनल हो जाता हूं। हम सभी फैंस के साथ इस जुड़ाव का आनंद लेते हैं और हमें घर पर खेलना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, 'इस पल का आनंद लेना बहुत खुशी की बात है। मेरी उम्र को देखते हुए युवा साथियों से घिरे होने से मुझे फिर से एक बच्चे जैसा महसूस होता है। इससे मैं काफी सहज महसूस करता हूं।' मेसी बेशक रिटायरमेंट के मूड में हों, लेकिन अर्जेन्टीना के मैनेजर लियोनेल स्कोलोनी नहीं चाहते कि उनके कप्तान टीम छोड़ें।' स्कोलोनी ने कहा, 'मैं उनसे केवल यही चाहता हूं कि वे जब तक संभव हो खेलते रहें। उन्हें फुटबॉल के मैदान पर खेलते देखना खुशी की बात है।'
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज