Maharaja T20 League 2024 में राहुल द्रविड़ के बेटे का 'फ्लॉप' शो, अब कैसे मिलेगी आईपीएल में एंट्री?
Maharaja T20 League 2024: कर्नाटक में इस समय महाराजा टी20 लीग चल रही है। इस टी20 लीग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित खेलते हुए नजर आ रहे हैं। समित इस लीग में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि इस लीग में शानदार प्रदर्शन करके समित द्रविड़ आईपीएल ऑक्शन से पहले अपना दावा पेश कर सकते हैं। लेकिन अभी तक वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
महाराजा टी20 लीग में समित द्रविड़ का 'फ्लॉप' शो
महाराजा टी20 लीग में समित करुण नायर की कप्तानी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां करुण नायर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं, दूसरी तरफ समित कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अभी तक उन्होंने 5 मैच खेले हैं। उन्होंने इस लीग में 5, 12, 2, 16, और 33 रन का स्कोर बनाया है। उनका एवरेज सिर्फ 13.5 का रहा है।
ನಮ್ಮ ಹೆಮ್ಮೆಯ ಜೂನಿಯರ್ ದ್ರಾವಿಡ್ ಇವ್ರು 💛❤️#SamitDravid #MaharajaTrophyOnStar #StarSportsKannada @maharaja_t20 pic.twitter.com/FXFdz20AX7
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 18, 2024
सोशल मीडिया पर छा गया था समित द्रविड़ का एक शॉट
महाराजा टी20 लीग 2024 में पहला मैच मैसूर वॉरियर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच खेला गया था। इस मैच में समित की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ लेग साइड में जोरदार छक्का लगाया था। उनके इस शॉट की तारीफ कमेंट्री बॉक्स में बैठे हर एक शख्स ने की थी। उनका ये शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था।
𝓛𝓲𝓴𝓮 𝓯𝓪𝓽𝓱𝓮𝓻, 𝓛𝓲𝓴𝓮 𝓼𝓸𝓷! 😍#RahulDravid #SamitDravid pic.twitter.com/vmoFl46IvA
— Circle of Cricket (@circleofcricket) August 20, 2024
ये भी पढ़ें: उफ्फ…दिग्गज बल्लेबाज का इतना भयंकर गुस्सा, आउट होकर किया ये शर्मनाक काम
आईपीएल ऑक्शन से पहले कमजोर पड़ी दावेदारी
समित द्रविड़ के पास इस लीग में शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल ऑक्शन में अपनी पेश करने का मौका था। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। हालांकि इसके बाद भी कई टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं। समित द्रविड़ कर्नाटक की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2023-24 कूच बिहार ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वो लंकाशायर की टीम के खिलाफ भी तीन दिवसीय गेम में केएससीए इलेवन का हिस्सा थे।
An important 33 off 24 deliveries and a partnership with captain #KarunNair saw #SamitDravid impress everyone! 😍
Will this innings by #RahulDravid's son, prove to be the gamechanger for #MysuruWarriors?
Stay tuned to #MaharajaTrophyOnStar 👉🏻 LIVE NOW on Star Sports 2 pic.twitter.com/MjHybNxYWd
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 18, 2024
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: 35 गेंदों पर मैच हार गया साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर मचाया आतंक