whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maharaja Trophy: अगर तीसरा सुपर ओवर भी हो जाता टाई तो कैसे निकलता मैच का नतीजा? जान लीजिए क्रिकेट का ये नियम

Maharaja Trophy 2024 Super Over: महाराजा ट्रॉफी के तहत हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मुकाबले का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला। आइए आपको सुपर ओवर के नियमों से रूबरू करवाते हैं।
11:52 PM Aug 23, 2024 IST | Pushpendra Sharma
maharaja trophy  अगर तीसरा सुपर ओवर भी हो जाता टाई तो कैसे निकलता मैच का नतीजा  जान लीजिए क्रिकेट का ये नियम
Maharaja Trophy 2024 Super Over

Maharaja Trophy 2024 Super Over: कनार्टक में खेले जा रहे टी-20 टूर्नामेंट महाराजा ट्रॉफी में एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। जिसका नतीजा 3-3 सुपर ओवर में निकला। ये नजारा शुक्रवार को हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच 164 रन का स्कोर टाई होने के बाद पहले सुपर में भी स्कोर 10-10 रन से बराबर हो गया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में मुकाबला 8-8 रन से टाई हुआ। फिर तीसरा ओवर खेला गया। तीसरे सुपर ओवर में दिए गए 13 रन के लक्ष्य को हुबली टाइगर्स ने आाखिरी बॉल पर चौका मार जीत लिया। अब सवाल ये कि अगर तीसरा सुपर ओवर भी टाई हो जाता तो मैच का नतीजा कैसे निकलता और सुपर ओवर को लेकर क्रिकेट का नियम क्या कहता है?

Advertisement

कैसे निकलता है सुपर ओवर से नतीजा 

नियम के अनुसार, किसी भी मुकाबले में स्कोर बराबर होने पर सुपर ओवर करवाया जाता है। अगर सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई हो जाता है तो तब तक सुपर ओवर करवाए जाते हैं, जब तक मैच का नतीजा न निकले। यानी अगर तीसरा सुपर ओवर भी टाई रहता तो चौथा सुपर ओवर करवाया जाता। ये सुपर ओवर तब तक कराए जाते, जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता। सुपर ओवर में अब स्कोर बराबर होने पर ज्यादा बाउंड्री का नियम हटा दिया गया है।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पहले करती है बल्लेबाजी

बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों स्कोर बराबर होने के बावजूद बाउंड्री काउंट के बाद हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इस विवादित नियम में बदलाव कर दिया गया। सुपर ओवर के नियम के अनुसार, वो टीम पहले बल्लेबाजी करने आती है, जिसने मूल मैच में बाद में बल्लेबाजी यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग की होती है। इसी तरह आगे का क्रम चलता रहता है। इस मैच में पहले सुपर ओवर में ब्लास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में टाइगर्स और तीसरे सुपर ओवर में ब्लास्टर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 इतिहास में पहली बार, एक-दो नहीं 3 सुपर ओवर! रोमांच की हदें पार

दो सुपर ओवर में निकला भारत-अफगानिस्तान मैच का नतीजा

इससे पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी 2024 को खेले गए मुकाबले का नतीजा दो सुपर ओवर में निकाला गया था। अगर वहां भी मुकाबला टाई रहता तो तीसरा सुपर ओवर कराया जाता, लेकिन अगर कोई सुपर ओवर किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाता है तो मैच को टाई मान लिया जाता है। बता दें कि श्रीलंका-भारत के बीच हुए वनडे मुकाबले में सुपर ओवर को लेकर विवाद हुआ था। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबर होने के बावजूद इस मैच में सुपर ओवर नहीं कराया गया। इस मुकाबले को टाई माना गया, जबकि बाद में पता चला था कि इस मैच में सुपर ओवर का नियम लागू होना चाहिए था, लेकिन मैच अधिकारियों की गलती से ऐसा नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बाबर आजम को भारी पड़ा लिटन दास को चिढ़ाना? नसीम शाह पर टूटा कहर, एक ओवर में कूटे 18 रन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो