whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अचानक धाकड़ विकेटकीपर की एंट्री, बड़ी वजह आई सामने

Bangladesh vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले अचानक एक विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री हुई है।
08:46 PM Oct 28, 2024 IST | Alsaba Zaya
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अचानक धाकड़ विकेटकीपर की एंट्री  बड़ी वजह आई सामने

Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर से खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने अपने दल में नए विकेटकीपर को मौका दिया है। अफ्रीकी के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश में महिदुल इस्लाम अंकोन को मौका दिया गया है। उन्हें अचानक टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

इस वजह से मिला मौका

दूसरे टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जाकेर अली बाहर हो गए हैं। उन्हें अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में उनकी जगह पर बोर्ड ने महिदुल इस्लाम अंकोन को विकेटकीपर के रूप में शामिल कर लिया है। महिदुल इस्लाम अंकोन को पहली बार बांग्लादेश क्रिकेट टीम में मौका मिला है। अब तक उन्होंने बांग्लादेश के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन अफ्रीका के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Advertisement

घरेलू करियर पर एक नजर

बांग्लादेश के लिए खेलने का सपना देखने वाले महिदुल इस्लाम ने घरेलू टूर्नामेंट में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 43 प्रथम श्रेणी मैच में 30.69 की औसत के साथ 1934 रनों को अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 83 लिस्ट A मैच में 42.55 की औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं। वहीं 48 टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने 17.56 की औसत के साथ 562 रन बनाए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित-विराट के लिए आया खास संदेश! करना होगा ये काम

बांग्लादेश की नजर दूसरे टेस्ट मैच पर

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। पहला मैच जीत चुकी अफ्रीका टीम दूसरे मैच को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश घर पर दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर अपनी लाज बचाने की नियत से उतरेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक शौरभ, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा , हसन मुराद, सैयद खालिद अहमद।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो