whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए गुड न्यूज, घर में हुई चोरी के मामले में एक अरेस्ट

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर हुई चोरी के मामले में डरहम पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
10:08 AM Nov 02, 2024 IST | Mohan Kumar
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए गुड न्यूज  घर में हुई चोरी के मामले में एक अरेस्ट
Ben Stokes

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए राहत देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां कुछ दिन पहले घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। डरहम पुलिस ने बताया कि चोरी के संदेह में 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उसे जमानत भी मिल गई। पुलिस ने बताया कि जांच जारी रहने तक उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Advertisement

इस मामले पर डरहम पुलिस का बयान सामने आया है, जिसने संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को अरेस्ट किया था। पुलिस ने कहा, 'अधिकारी कैसल ईडन में बेन स्टोक्स के घर में हुई चोरी के बाद जानकारी की मांग कर रहे हैं। उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन चोर कई कीमती सामान चुराकर भाग गए। जांच जारी है और परिवार ने चोरी की गई कुछ चीजों की तस्वीरें जारी की हैं और इससे हमें जांच करने में मदद मिलेगी। यदि आपके पास कोई जानकारी है तो 101 पर कॉल करें।'


यह भी पढ़ें: बीच मैदान वॉशिंगटन सुंदर ने ऐसा क्या किया जो गुस्से से तिलमिला गए सुनील गावस्कर, करने लगे तोड़फोड़

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ तैयार हैं स्टोक्स

बेन स्टोक्स की बात करें तो वो इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 28 नवंबर से हो रही है। बतौर कप्तान स्टोक्स के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद खराब रही थी। टीम यहां पहला मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई।

Advertisement

क्या ढलान पर है विराट कोहली का टेस्ट करियर?

View Results

WTC फाइनल से बाहर हुई इंग्लैंड की टीम

टीम अगर न्यूजीलैंड टीम को 3-0 से हराने में सफल रही, तब भी वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह नहीं बना पाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसके फाइनल में पहुंचने के चांस पहले ही खत्म हो गए हैं। एक बल्लेबाज के रूप में भी स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ पूरी सीरीज में कुछ खास नहीं सके। इस सीरीज में उनके बल्ले से 1, 37, 12 और 3 रनों की पारी निकली। वो चोट की वजह से मुल्तान में पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे।

यह भी पढ़ें: BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो