भारी बवाल के बाद लिस्ट में जुड़ेगा मनु भाकर का नाम, मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड!
Manu Bhaker Khel Ratna Award: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतने वाली मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल नहीं था। जिसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ था। हर कोई हैरान था कि आखिर दो पदक जीतने वाली इस खिलाड़ी का खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में क्यों नहीं हैं। इसको लेकर मनु भाकर के पिता ने खेल मंत्रालय की भी आलोचना की थी, लेकिन अब खेल रत्न अवॉर्ड की अंतिम लिस्ट में मनु भाकर का नाम जोड़ा जाएगा।
अंतिम लिस्ट में जुड़ेगा मनु भाकर का नाम!
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कुछ दिनों में इस मामले पर फैसला लेने के बाद उनका नाम अंतिम लिस्ट में जोड़े जाने की संभावना है। हालांकि इसकी अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन देश के शीर्ष खेल अवॉर्ड के लिए पहली सूची में केवल भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालिंपिक में पैरा हाई जंप के गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश की गई थी।
इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रचने के बाद मनु भाकर के नाम को औपचारिकता माना जा रहा था, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया। जिसके बाद मनु का नाम न होने से खेल मंत्रालय की काफी आलोचना भी हुई।
After much debate surrounding India's double bronze medallist at the #ParisOlympics #ManuBhaker's reported exclusion from this year's list of #KhelRatnaawardees, the 22-year-old pistol shooter finally commented on the issue.https://t.co/DzAGf4I2c1
— The Newsmen (@the_newsmen) December 25, 2024
ये भी पढ़ें:- खेल रत्न मामले में मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर कही ये बात
मनु भाकर का रिएक्शन आया था सामने
खेल रत्न अवॉर्ड के लिए लिस्ट में नाम न होने की वजह से छिड़ी बहस के बीच बीते दिन मनु भाकर का रिएक्शन भी सामने आया था। मनु भाकर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “पुरस्कार मुझे प्रेरित करते हैं, लेकिन वे मेरे लक्ष्य नहीं हैं। मैं हमेशा अपने देश के लिए और ज्यादा पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी, चाहे मुझे कोई पुरस्कार मिले या न मिले। सभी से निवेदन है कि इस पर अटकलें न लगाएं।”
ये भी पढ़ें:- CBSE बोर्ड की टॉपर, बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल, अब बल्ले से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रही दिल्ली की होनहार बेटी