whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साउथ अफ्रीका की हार में भी दिल जीत ले गया यह बल्लेबाज, 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक रच डाला इतिहास

तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका की हार में भी टीम का बल्लेबाज महफिल लूट ले गया। मार्को यानसन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों पर अर्धशतक जमाया।
09:00 AM Nov 14, 2024 IST | Shubham Mishra
साउथ अफ्रीका की हार में भी दिल जीत ले गया यह बल्लेबाज  16 गेंदों में अर्धशतक ठोक रच डाला इतिहास
Marco Jansen

Marco Jansen IND vs SA: रोमांच से भरे तीसरे टी-20 मुकाबले में भले ही साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम का एक बल्लेबाज अंतिम ओवरों में अपनी विस्फोटक बैटिंग से हर किसी का दिल जीत ले गया। मार्को यानसन ने बल्ले से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ वो कारनामा कर डाला, जो आजतक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। यानसन ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि उनके आगे भारतीय टीम का हर गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया। सेंचुरियन के मैदान पर मेजबान टीम के बल्लेबाज ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए इतिहास रच डाला।

Advertisement

यानसन ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें जब खत्म हो रही थीं, तो मार्को यानसन ने क्रीज पर कदम रखा। यानसन ने बल्ले से मैच में एक अलग ही जान फूंक दी। 17 गेंदों की अपनी पारी में यानसन ने ऐसा कोहराम मचाया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंडियन बॉलर्स दहशत में आ गए। पक्की लग रही जीत भी एक समय पर टीम इंडिया को अपने हाथ से फिसलती हुई नजर आने लगी। नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरी मार्को यानसन ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 317 के स्ट्राइक रेट से 54 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान यानसन ने 4 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जमाए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों पर पूरा किया।

&n

Advertisement

Advertisement

यानसन इसके साथ ही भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कैमरून ग्रीन के नाम था, जिन्होंने साल 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज ने हार्दिक पांड्या को खासतौर पर निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में 26 रन ठोक डाले।

दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

मार्को यानसन ने साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। यानसन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। प्रोटियाज टीम की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंदों में अर्धशतक ठोका था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो