whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy 2024 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, नोट कर लें डेट

IND vs PAK: क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मैच होगा।
07:14 PM Oct 12, 2024 IST | Ashutosh Singh
champions trophy 2024 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला  नोट कर लें डेट

IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो सभी फैंस की नजर इसी पर टिकी जाती है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल टी20 वर्ल्ड कप में मैच हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, अब एक बार फिर से टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है। खास बात ये है कि यह मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Advertisement

इस टूर्नामेंट में होगा मुकाबला

अगले महीने हांगकांग में हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट की लंबे के समय बाद वापसी हो रही है। ये टूर्नामेंट मैच 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था। इन दोनों देशों के टूर्नामेंट के पहले ही दिन मैच होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

रॉबिन उथप्पा को बनाया गया कप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा टीम में भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी हैं। यह हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में होगा।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।

1 नवंबर को होने वाले मैच
साउथ अफ्रीका बनाम हांगकांग(सुबह 6 बजे IST-6:55 AM IST)
इंग्लैंड बनाम नेपाल(6:55 AM IST-7:50 AM IST)
पाकिस्तान बनाम यूएई(7:50 AM IST-8:45 AM IST)
श्रीलंका बनाम ओमान(8:45 AM IST-9:40 AM IST)
न्यूजीलैंड बनाम हांगकांग(9:40 AM IST-10:35 AM IST)
बांग्लादेश बनाम ओमान(10:35 AM IST-11:30 AM IST) )
भारत बनाम पाकिस्तान(11:30 पूर्वाह्न IST-12:25 PM IST)
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया(12:25 अपराह्न IST-1:15 PM IST)
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड(1:15 PM IST-2:10 PM IST)
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश(2:10 PM IST-3:05 PM IST)

2 नवंबर को होने वाले मैच

मैचसमय
ऑस्ट्रेलिया बनाम नेपाल(6 AM IST-6:55 AM IST)
भारत बनाम यूएई(6:55 AM IST-7:50 AM IST)
बाउल मैच 1A3 बनाम D3(7:50 AM IST-8:45 AM IST) )
बाउल मैच 2बी3 बनाम सी3(8:45 AM IST-9:40 AM IST)
क्वार्टरफाइनल 1बी1 बनाम ए2(9:40 AM IST-10:35 AM IST)
क्वार्टरफाइनल 2ए1 बनाम सी2(10:35 AM IST-11:30 AM IST)
बाउल मैच 3A3 बनाम C3(11:30 AM IST-12:25 PM IST)
बाउल मैच 4B3 बनाम D4(12:25 PM IST-1:15 PM IST)
क्वार्टरफाइनल 3डी1 बनाम बी2(1:15 PM IST-2:10 PM IST)
क्वार्टरफाइनल 4सी1 बनाम डी2(2:10 PM IST-3:05 PM IST)

3 नवंबर को होने वाले मैच

मैचसमय
बाउल मैच 5ए3 बनाम बी3(6 AM IST-6:55 AM IST)
प्लेट सेमीफाइनल 1LQ1 बनाम LQ2(6:55 AM IST-7:50 AM IST)
प्लेट सेमीफाइनल 2LQ3 बनाम LQ4(7:50 AM IST-8:45 AM IST)
बाउल मैच 6C3 बनाम D3( 8:45 AM IST-9:40 AM IST)
सेमीफाइनल 1WQ1 बनाम WQ2(10:20 AM IST-11:10 AM IST)
सेमीफाइनल 2WQ3 बनाम WQ4(11:10 AM IST-12:05 PM IST)
बाउल फाइनल(12:05 PM IST-12:55 PM IST)
प्लेट फाइनल(12:55 PM IST-1:45 PM IST)
कप फाइनल(1:55 PM IST-2:45 PM IST)
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो