whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका होगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा, मैथ्यू हेडन ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। हेडन का कहना है कि पिछले कुछ सालों से ड्रॉप-इन पिच की वजह से मेजबान टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं मिलता है।
04:55 PM Oct 29, 2024 IST | Shubham Mishra
भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका होगा बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर कब्जा  मैथ्यू हेडन ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी
IND vs AUS

IND vs AUS Matthew Hayden: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की धरती पर भिड़ने के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को भी इस बार टीम में मौका दिया गया है। पिछले दो दौरे पर टीम इंडिया का कंगारू सरजमीं पर प्रदर्शन कमाल का रहा है। रोहित की अगुवाई में इस बार भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। इस बीच, पूर्व कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। हेडन ने बताया है कि कंगारू टीम इस बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने नाम करने में सफल रह सकती है।

Advertisement

हेडन ने की भविष्यवाणी

अपना 53वां जन्मदिन मना रहे मैथ्यू हेड ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं यही कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीतने में सफल रहेगी, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आपको टीम इंडिया पर भी नजर रखनी होगी।" हेडन का कहना है कि ड्रॉप--इन पिच के आने के बाद ऑस्ट्रेलिया में घरेलू परिस्थितियों का ज्यादा फायदा मेजबान टीम को नहीं मिलता है।

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के भी तीन मुकाबले ड्रॉप-इन पिच पर खेले जाने हैं। टीम इंडिया ने पिछले दो टूर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर धूल चटाई है। साल 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2-1 से मात दी थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बावजूद भारतीय टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए अगले तीन में से दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी।

Advertisement

टीम इंडिया का हो चुका है ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में सिलेक्टर्स ने 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। टीम में हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को इस बार मौका दिया है। सरफराज खान भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल पर भी सिलेक्टर्स का भरोसा बरकरार है। मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो