हरकतों से फिर बाज नहीं आए माइकल वॉन, भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन पर उगला जहर
Team India Michael Vaughan: बेंगलुरु में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से शर्मसार कर दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा खाता तक नहीं खोल सके। टीम की ओर से सबसे अधिक 20 रन ऋषभ पंत के बल्ले से आए। अपनी ही सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन की थू-थू हर तरफ हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय बैटिंग ऑर्डर के बुरी तरह से फ्लॉप होने पर जमकर मजे लिए हैं।
वॉन ने ली फिरकी
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कैप्टन का यह फैसला टीम इंडिया के लिए जी का जंजाल बन गया। खुद हिटमैन सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विराट कोहली, सरफराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल भी 13 रन बनाने के बाद चलते बने। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी टीम को मझधार में छोड़कर जीरो पर चलते बने। देखते ही देखते पूरी टीम महज 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
Look on the bright side Indian fans .. at least you have got past 36 .. 😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 17, 2024
टीम इंडिया पर निशाना साधने को हमेशा तैयार रहने वाले माइकल वॉन ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन पर फिरकी ली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय फैन्स आप इसमें अच्छी बात देखने की कोशिश करो। कम से कम आप 36 रन पार करने में सफल रहे हैं।" बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे न्यूनतम स्कोर 36 रन है, जो एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था।
Innings Break!#TeamIndia all out for 46.
Over to our bowlers now! 👍 👍
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GhqcZy2rby
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
पांच बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
इससे पहले टीम इंडिया साल 2021 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 62 रन पर सिमट गई थी। वहीं, ओवरऑल टेस्ट में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जबकि पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट झटके, जबकि विलियम ओरूर्के ने चार विकेट अपने नाम किए।