VIDEO: मिचेल मार्श ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, शुभमन गिल ताकते रह गए मुंह
Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल वक्त से पहले ही रुक गया था। वहीं तीसरे दिन भी बारिश की मैच में दखलअंदाजी देखने को मिली। तीसरे दिन मिचेल मार्श ने शुभमन गिल का शानदार कैच लपक लिया। हवा में छलांग लगाते हुए मार्श ने गिल का कैच पकड़ा, जिसके बाद गिल मार्श का मुंह ताकते रह गए।
मिचेल मार्श का शानदार कैच
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन गिल मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। उन्होंने गिल को आउट स्विंग गेंद पर ड्राइव मारने के लिए मजबूर किया। गेंद गिल के बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में गई। मिचेल मार्श ने हवा में कुछ फीट उड़ते हुए दमदार कैच लपक लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मार्श के कैच की सराहना होने लगी। अब मार्श का कैच सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
भारतीय बल्लेबाजों का निराश प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 117.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 445/10 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड,स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 70 रन बनाए। माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की तरह ही भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम के लगभग टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। जायसवाल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भी निराश किया। बारिश की वजह से तीसरे दिन भारतीय टीम केवल 17 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल नाबाद हैं। चौथे दिन हिटमैन और राहुल से बड़ी उम्मीदें होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?