IPL 2025 Mega Auction: मिचेल स्टार्क को हुआ 13 करोड़ का नुकसान, मिले बस इतने पैसे
IPL 2025 Mega Auction: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2025 ऑक्शन में तगड़ा नुकसान हुआ है। उन्हें 13 करोड़ का नुकसान हुआ है। आईपीएल 2025 ऑक्शन में दिल्ली ने 11.75 करोड़ में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हालांकि उन्हें पिछले ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ में अपने नाम किए थे।
13 करोड़ का नुकसान
आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन इस बार स्टार्क को तगड़ा नुकसान हुआ है। उन्हें केवल 11.75 करोड़ से ही संतोष करना पड़ेगा। इस लिहाज से स्टार्क को पिछले सीजन के मुकाबले 13 करोड़ का नुकसान हुआ है।
स्टार्क के अलावा केएल राहुल को भी दिल्ली ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान भी बना सकती है। स्टार्क अब राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल दोनों ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं।
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
स्टार्क ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लिया था। उन्होंने 2 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे। स्टार्क इन दिनों भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं। उन्होंने केकेआर के लिए पिछले सीजन 14 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी 10.61 का रहा था। वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं।