मेलबर्न टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क बना सकते हैं नया रिकॉर्ड, बड़े कीर्तिमान से केवल 5 विकेट दूर
Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए दिखे हैं। अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। स्टार्क अब एक बड़ा कीर्तिमान रचने से केवल 5 विकेट दूर हैं। उनकी खास क्लब में एंट्री होने वाली है। वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज बनने वाले हैं।
मिचेल स्टार्क रचेंगे नया कीर्तिमान
दरअसल मिचेल स्टार्क तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 3 गेंदबाजों ने ही ऐसा कमाल किया है। फिलहाल मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 284 इंटरनेशनल मैचों में 695 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि अगर वह मेलबर्न में 5 विकेट झटकने में कामयाब हो जाते हैं तो उनकी खास क्लब में एंट्री हो जाएगी।
इन 3 गेंदबाजों ने लिया है ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने लिए हैं। उन्होंने 1001 विकेट झटके हैं, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा 949 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ब्रेट ली 718 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
स्टार्क का शानदार करियर
स्टार्क ने अब तक अपने करियर में 24 बार पांच विकेट हॉल लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक इस खिलाड़ी ने 92 टेस्ट मैचों में 372 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 127 वनडे मैच में उन्होंने 244 विकेट चटकाए हैं, जबकि 65 टी-20 मैच में तेज गेंदबाज ने 79 विकेट अपने नाम किए हैं।
हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया है। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके थे, जबकि दूसरे मैच में स्टार्क के नाम 8 सफलता लगी थी। वहीं तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल