टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन! एशिया कप 2016 में ढाया था कहर; T20 WC में लाएगा तूफान
T20 World Cup 2024: इन दिनों सभी टीमें टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है। 1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होगा। इस बार ये टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। फैंस को अब सभी टीमों के स्क्वाड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। आईपीएल 2024 के बीच टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो सकता है। वहीं उससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खतरा बनने वाला घातक खिलाडी लौट आया है। जिसके बाद ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
पाकिस्तान टीम में लौटा दिग्गज गेंदबाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आज पाक टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम के हाथ में एक बार फिर से पाक टीम की कमान है। 18 अप्रैल से इस टी20 सीरीज का आगाज होगा। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। वहीं अब पाकिस्तान टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी हो चुकी है।
Mohammad Amir included in Pakistan's T20i squad against New Zealand.
- He'll be playing his first international match in 4 years. pic.twitter.com/RRJy0BhpRm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 9, 2024
इस सीरीज के लिए मोहम्मद आमिर को पाक टीम में चुना गया है। बीते कुछ दिनों पहले मोहम्मद आमिर ने अपना इंटरनेशनल संन्यास वापस लेने का फैसला किया था और फिर से पाक टीम के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की थी। लगभग 4 साल के बाद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है। मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2020 में खेला था।
Mohammad Amir's fiery spell against India in Asia Cup 2016.
Got both the openers on duck.
Credits: @/wintxrfellviz https://t.co/v1ic2mNBFS pic.twitter.com/J0t4l3XB8w— #HallaBol🍉 (@kyabatauvro) April 9, 2024
एशिया कप 2016 में टीम इंडिया पर ढाया था कहर
मोहम्मद आमिर अपनी स्विंग और तेज गति से बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान करते है। साल 2016 में एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ मैच में मोहम्मद आमिर ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस मैच में आमिर को खेल पाना टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। इस मैच में आमिर ने रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेजा था। मैच में आमिर ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से पहले मिल गए ‘2-2 युवराज’, यही दिलाएंगे Team India को वर्ल्ड कप का ‘ताज’!
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत की T20 WC 2024 में एंट्री पक्की! इन खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:- T20 टीम का हुआ ऐलान, इस बार बदल गया कप्तान; इन खिलाड़ियों को मिला मौका