whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को ED ने किया तलब, भ्रष्टाचार का लगा आरोप

Mohammad Azharuddin: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने तलब किया है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर को जांच के लिए पेश होने को कहा गया है।
12:29 PM Oct 03, 2024 IST | Vishal Pundir
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान को ed ने किया तलब  भ्रष्टाचार का लगा आरोप
Mohammad Azharuddin

Mohammad Azharuddin: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने तलब किया है। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर को जांच के लिए पेश होने को कहा गया है। पूरा मामला भी अब सामने निकलकर आ रहा है कि क्यों आखिर मोहम्मद अजहरुद्दीन को ईडी ने तलब किया है।

Advertisement

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड की हेरा-फेरी का लगा आरोप

बता दें, पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में फंड की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि पूर्व कप्तान ने 20 करोड़ रुपये का कथित दुरुपयोग किया है। इसको लेकर साल 2023 नवंबर में ईडी ने तलाशी भी ली थी। तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दायर तीन एफआईआर और आरोप पत्र के बाद ये मामला सामने निकलकर आया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान ही उन पर 20 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का आरोप लगा। मोहम्मद अजहरुद्दीन को ईडी द्वारा ये पहला समन मिला है। अब पूर्व कप्तान जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।

Advertisement

दरअसल मोहम्मद अजहरुद्दीन जब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तब राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम को कुछ जरुरी सामान खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। लेकिन दूसरी तरफ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को झूठ बताया है।

अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले थे। 99 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए अजहरुद्दीन ने 6215 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 22 शतक और 21 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा 334 वनडे मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 9378 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- जब कैप्‍टन कूल को आया गुस्‍सा! मुक्‍का मारकर तोड़ डाली स्‍क्रीन, भज्‍जी ने क‍िया खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो