ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेगा दिग्गज, फैंस को लगने जा रहा बड़ा झटका
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस पाकिस्तान करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पूरा वेन्यू भी तैयार हो चुका है। इस बीच अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने एक बड़ा फैसला किया है। मोहम्मद नबी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यह धाकड़ ऑलराउंडर पिछले 15 सालों से वनडे फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेल रहा है अब उन्होंने फैसला किया है कि वह अगले साल अपने वनडे करियर को अलविदा कह देंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने खुलासा किया है कि नबी ने उन्हें इस फैसले के बारे में बताया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। नबी अफगानिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और 2019 में सबसे लंबे फॉर्मेट, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साल 2026 टी20 विश्व कप को भी लक्ष्य बना सकते हैं।
नसीब ने क्रिकबज से कहा, "हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है ।स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, मैं समझता हूं कि उनसे अपने टी20 करियर को जारी रखने की उम्मीद है और अब तक यही योजना है।"
Mohammad Nabi announces retirement from ODI cricket after the 2025 Champions Trophy in Pakistan 🇦🇫😭
He played Afghanistan's first ever ODI back in 2009 too. What a legend ❤️ #AFGvBAN pic.twitter.com/Fpjkthf8zs
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 7, 2024
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: कप्तान से बहस पर खिलाड़ी सस्पेंड, इतने मैचों का लगा बैन
इस ऑलराउंडर के नाम सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ जीत में शामिल होने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से 45 मैचों की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में कमाल की पारी खेली थी। इस मैच में नबी ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 79 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी।
🚨 Mohammad Nabi set to retire from ODIs after #ChampionsTrophy2025 👏
READ: https://t.co/JepLDSAEJN#CricketTwitter #AFGvsBAN #AFGvBAN pic.twitter.com/LUamwLnpxI
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 8, 2024
ऐसा रहा नबी का वनडे करियर
मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 165 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3537 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 17 अर्धशतक निकले। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए नबी ने 171 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले टी20 का खेल? जानें कैसा होगा डरबन का मौसम