whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs PAK: पहले टी20 में मोहम्मद रिजवान ने कर दी बड़ी गलती, क्या अब होगा एक्शन?

Australia vs Pakistan 1st T20I: पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टी20 क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन किया। अब देखने वाली बात होगी कि रिजवान पर क्या एक्शन लिया जाता है?
07:30 PM Nov 14, 2024 IST | Vishal Pundir
aus vs pak  पहले टी20 में मोहम्मद रिजवान ने कर दी बड़ी गलती  क्या अब होगा एक्शन
mohammad rizwan

Australia vs Pakistan 1st T20I: वनडे सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच आज ब्रिसबेन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन से जीत लिया। वहीं इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ी गलती कर दी, हालांकि रिजवान की इस गलती पर अंपायर्स का भी ध्यान नहीं पड़ा। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्या रिजवान को इस गलती की सजा मिलेगी?

Advertisement

क्या थी वो गलती?

दरअसल पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में गेंदबाजी नियमों का उल्लंघन किया। दरअसल ये मैच बारिश के चलते 7-7 ओवर का हुआ था। इस मैच में एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर डाल सकता था। जबकि हर गेंदबाज एक या दो ओवर डाल सकते थे। लेकिन पहले टी20 मैच में रिजवान ने अपने तीन गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ से 2-2 ओवर करवाए। जो नियमों के खिलाफ था। लेकिन रिजवान की इस गलती पर फील्ड अंपायर और मैच रेफरी का ध्यान नहीं गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: मेगा ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा धमाका, बने रोहित-कोहली के खास क्लब का हिस्सा

Advertisement

पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल

इस मैच में बारिश का साया देखने को मिला। जिसके बाद मैच 7-7 ओवरों का करवाया गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मैक्सवेल ने पहले टी20 मैच में 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा मार्कस स्टोयनिश ने 21 रन बनाए।

94 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 64 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे, जबकि तीन खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुल पाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। बर्टलेट और एलिस ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जैम्पा ने 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की निकली ‘हवा’, 7 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो