whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की शर्मनाक हार तोड़ी चुप्पी, टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर दिया ये जवाब

Mohammad Rizwan On Pakistan T20 World Cup Performance: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन पर बयान दिया है। उन्होंने आलोचना पर बड़ी बात कही है।
06:11 PM Jul 02, 2024 IST | Pushpendra Sharma
मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की शर्मनाक हार तोड़ी चुप्पी  टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर दिया ये जवाब
Mohammad Rizwan Pakistan Cricket

Mohammad Rizwan On Pakistan T20 World Cup Performance: पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हार के बाद टीम सुपर-8 तक में क्वालीफाई नहीं कर पाई। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कप्तान बाबर आजम भी आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के खिलाड़ियों पर एक्शन लेने की बात कही है।

हम खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना के हकदार

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिजवान ने पेशावर में मीडिया से बात करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना के हकदार हैं। रिजवान ने ये भी कहा कि जो लोग आलोचना का सामना नहीं कर सकते, वे सफल नहीं हो सकते। रिजवान ने कहा कि टीम की हार के पीछे कोई एक कारण नहीं बताया जा सकता। उन्होंने कहा- कई कमजोरियां हार की वजह बनीं। इस वजह से पाकिस्तान टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया।

टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर दिया जवाब

रिजवान ने पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के बारे में कहा- मैंने चेयरमैन साहब को देखा है। वह काफी हार्ड वर्किंग हैं। रिजवान ने टीम की सर्जरी के सवाल पर कहा- ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है। जब टीम वर्ल्ड कप से लौटती है तो उसका रिव्यू किया जाता है। यह पहली बार नहीं हो रहा है। रिजवान ने टीम में पॉलिटिक्स के सवाल पर कहा- ऐसा कुछ नहीं है। अगर ऐसा होता तो इससे पहले भी तो हम हारे हुए हैं। ये सिर्फ लोगों की बातें होती हैं। ये वो टीम है जो सेमीफाइनल, फाइनल खेली है। हां, इवेंट नहीं जीत पाए, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया है।

बाबर आजम की जा सकती है कप्तानी

आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान को हाल ही में कनाडा की टी-20 लीग GT20 Canada में वैंकूवर नाइट्स ने अपना कप्तान बनाया है। खास बात यह है कि बाबर आजम उनकी कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट में इस बात की भी चर्चा है कि एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है। पाकिस्तान की टीम के कप्तान बनने के दावेदार मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी हैं। उल्लेखनीय है कि शाहीन अफरीदी को पहले भी कप्तान बनाया जा चुका है, लेकिन बाद में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। अब एक बार फिर उनके कप्तानी संभालने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें: IND Vs ZIM: कितने बजे से शुरू होगा भारत-जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला? नोट कर लें टाइमिंग 

ये भी पढ़ें:- दिग्गजों ने जीता जहां, अब नए लड़ाकों की बारी…जिम्बाब्वे के सामने आसान नहीं होगी राह

ये भी पढ़ें:-Rohit Sharma नहीं लेना चाहते थे संन्यास, तो क्या गौतम गंभीर बन गए वजह?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो