Mohammad Rizwan: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकता दिग्गज खिलाड़ी
Mohammad Rizwan: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के बीच पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा था। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं वह आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी T20 इंटरनेशनल सीरीज से भी चूक सकते हैं।
यूके के डॉक्टर से मांगी गई राय
रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी करते समय रिजवान को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में परेशानी महसूस हुई थी। इसके बाद वह रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल को रिजवान की स्कैन रिपोर्ट मिल गई है। उनकी चोट के संबंध में यूके के डॉक्टरों से अतिरिक्त राय मांगी गई है।
इतने दिन करना होगा आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान की चोट सीरियस नेचर की है, जिसके कारण मेडिकल पैनल ने उन्हें दो से चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में आगामी दौरों के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम रिजवान को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। विश्व कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करेगी। टूर्नामेंट के 11वें मैच में पाकिस्तान का सामना अमेरिका से होगा। रिजवान की अनुपस्थिति में उस्मान खान न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में पाकिस्तान के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। रिजवान ने चोट के कारण मंगलवार को आयोजित ट्रेनिंग सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया।
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल
10 मई: पहला टी20 मैच, डबलिन में
12 मई: दूसरा टी20 मैच, डबलिन में
14 मई: तीसरा टी20 मैच, डबलिन में
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल
22 मई: पहला टी20 मैच, लीड्स में
25 मई: दूसरा टी20 मैच, बर्मिंघम में
28 मई: तीसरा टी20 मैच, कार्डिफ़ में
30 मई: चौथा टी20 मैच, द ओवल
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पूर्व क्रिकेटर ने बताए टीम इंडिया के फाइनल 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या का काटा पत्ता
ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या धोनी के कप्तानी छोड़ने पर बिखर गई टीम? हार के बाद CSK के कोच का बड़ा बयान