'उनका स्वागत...' कप्तान बनते ही Mohammad Rizwan का भारत को लेकर बड़ा बयान
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान व्हाइट बॉल टीम का कप्तान हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बनाया गया है। जिसके बाद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया का करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होने वाली है। वहीं इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी पाकिस्ता को मिली है। जिसको लेकर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि अब टीम इंडिया के पाकिस्तान आने को लेकर पाक टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है।
रिजवान का बड़ा बयान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए पीसीबी पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। वहीं अब टीम इंडिय के पाकिस्तान आने को लेकर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, "पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों को काफी पसंद किया जाता है। अगर टीम इंडिया के क्रिकेटर पाकिस्तान में खेलेंग तो वे काफी रोमांचित होंगे। अगर टीम इंडिया आती है तो हम बेहद ही गर्मजोशी से उनका स्वागत करेंगे।"
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे वाली ‘गलती’ करने जा रही टीम इंडिया, कहीं उल्टा ना पड़ जाए दांव
भारत सरकार की अनुमति जरुरी
टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला लेना सिर्फ बीसीसीआई के हाथ में ही नहीं है। जब तक भारत सरकार नहीं चाहेगी तब तक टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है। इसको लेकर बीसीसीआई भी क्लियर कर चुकी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से लगभग 4 महीने पहले ऐसा लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकता है।
पाकिस्तान ने दिया ये सुझाव
पाकिस्तान ने भारत की यात्रा के लिए एक अजीबोगरीब तरीका सुझाया है। जिसके तहत वे लाहौर में मैच खेलेंगे और चंडीगढ़ या दिल्ली लौट आएंगे। भले ही यह योजना 'वास्तव में' सुझाई गई हो, लेकिन बीसीसीआई ने इस बात से साफ इनकार किया है कि ऐसा कुछ भी होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या Virat Kohli फिर से बनेंगे RCB के कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट