मोहम्मद शमी का शानदार कमबैक, बल्लेबाजों पर बरपाया कहर; बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ठोक दी दावेदारी
Mohammed Shami Comeback: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार 361 दिन के बाद मैदान पर वापसी हो गई है। इंजरी से उबरने के बाद शमी ने शानदार कमबैक किया है। शमी ने आते ही मैदान पर बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है।
जैसा टीम इंडिया शमी का कमबैक चाहती थी वो अब होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब शमी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या अभी भी शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है।
मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने काटा गदर
मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच से पहले शमी को कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे राउंड में खेलना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी को पहले अपने घुटनों पर भारी पट्टियां बांधकर नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। क्योंकि एनसीए में ठीक होने के दौरान उन्हें हल्की चोट लग गई थी। अब मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। इस मैच में शमी ने 19 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए। इस दौरान शमी ने 4 मेडन ओवर डाले। ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया को मिले सचिन तेंदुलकर का साथ, बन जाएगी कंगारू सरजमीं पर बात!
NCA में शमी को लग गई थी दोबारा चोट
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मोहम्मद शमी को एनसीए में प्रैक्टिस करते समय फिर से चोट लग गई थी। इस कारण उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। बाद में पता चला कि अगर शमी समय पर ठीक हो गए, तो वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बाकी मैच खेलने के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें, मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इस दौरान ये गेंदबाज चोटिल हो गया था। अब शमी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया के नाम दर्ज नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या की कप्तानी में टी-20 में हुआ बड़ा कमाल