मोहम्मद शमी के बयान पर पूर्व पाक क्रिकेटर का पलटवार, बोले-‘365 में से 300 दिन रोना पड़ेगा’
Mohammed Shami Pakistan Controversy: बीते कुछ दिनों से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का विवाद बढ़ता जा रहा है। ये विवाद तब शुरू हुआ जब टी20 विश्व कप 2024 के दौरान इंजमाम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर गेंद के साथ छेड़छाड़ का बेबुनियाद आरोप लगाया था। जिसके बाद मोहम्मद शमी ने इंजमाम को जमकर लताड़ा था। जिसके बाद अब इस मामले में जुबानीजंग शुरू हो गई है। अब इस विवाद में एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कूद पड़ा है। जिसने शमी पर पलटवार किया है।
'बेहुदा जुबान का इस्तेमाल न करे'
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि अगर आपको इंजमाम की बात का बुरा लगा है तो आप उसको शब्दों में बयां कर सकते थे, लेकिन ये कार्टून जैसे वर्ड नहीं यूज करने चाहिए। वे बहुत सीनियर और उनको रिसपेक्ट देनी चाहिए। अगर आप अपने सीनियर्स का सम्मान नहीं करते हैं तो फिर क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा, सिर्फ 65 दिन ही आप खुश रह पाएंगे। मैं आपसे पर्सनल गुजारिश करता हूं कृपया ऐसा न करें।
Basit Ali Said on Shami’ “If you think Inzi bhai said something wrong, say it nicely. Don't call him a cartoon and all that. You should respect your seniors. If you don't, cricket will make you cry 300 days out of 365 and only make you happy for 65 days”
Make you happy for 65?… pic.twitter.com/48NsDStJVg
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 22, 2024
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या जब सूर्यकुमार यादव से मिले तो कैसा रहा रिएक्शन? सामने आया वीडियो
"पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं"
◆ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा
Mohammed Shami | #MohammedShami | @MdShami11 pic.twitter.com/tBMOYlvzMH
— News24 (@news24tvchannel) July 20, 2024
ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में क्यों नहीं मिली जगह? बीसीसीआई चयनकर्ता ने बताई वजह
Mohammed Shami should have some manners about how to speak about his seniors. Mohammed Shami was probably in school and chewing pencils, when Inzamam ul Haq had already become a legend.@MdShami11#ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/Q3Qpnn7ZIs
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) July 20, 2024
पॉडकास्ट के दौरान शमी ने कही थी बड़ी बात
बीते कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बातचीत करने पहुंचे थे। इस दौरान शमी ने कहा था कि पाकिस्तानी कभी भी हमारे साथ खुश नहीं थे। ये लोग कभी कहते हैं कि हमने गेंद के साथ छेड़छाड़ की, कभी बोलते हैं गेंद में चिप लगाई गई है। अगर आगे मुझे कभी मौका मिलता है तो मैं गेंद को फाड़कर जरूर देखूंगा और सभी को दिखाना चाहूंगा कि गेंद के अंदर कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ फिर बन सकते हैं कोच, इस टीम के साथ कर सकते हैं कमबैक