IND vs AUS: जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं शमी, मिल गया ताजा अपडेट
Mohammed Shami: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच हर किसी नजरें टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर टिकी हैं। फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं कि आखिरी शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए कब रवाना होंगे और टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे? जिसको लेकर अब सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद होंगे रवाना!
दरअसल शमी को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि उनको एनसीए से अभी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, लेकिन अब माना जा रहा है कि क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलना महज एक औपचारिकता है। शमी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि, "शमी की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है। अब शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।"
🚨 REPORTS 🚨
Mohammed Shami is likely to be available for the final two Tests against Australia in the Border-Gavaskar Trophy 🏆🇮🇳
#Shami #AUSvIND pic.twitter.com/a7vPimrCzD
— CoverDriveKing (@funnycric) December 7, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: ECB के फैसले के खिलाफ खड़े हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी, कर सकते हैं इस टूर्नामेंट का बायकॉट
चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं शमी
फिलहाल टीम इंडिया एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इसके बाद ब्रिसबेन में 16 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन शमी चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जो 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। ये टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी होने वाली है।
BREAKING REPORT:
Mohammed Shami will play the preQF of SMAT for Bengal and then fly to Australia for the last two Tests of BGT 2024-25. pic.twitter.com/JwJZSLfeUQ
— cricket chaudhary🇮🇳 (@RahulAttri2418) December 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया में शमी का शानदार रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है। शमी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं। पिछली बार शमी ने टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ट्रेविस हेड ने मचाया तहलका, बना दिए ये 2 बड़े रिकॉर्ड