whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

24 में से 15 गेंदें डॉट... ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हैं मोहम्मद शमी! साबित कर दी है फिटनेस

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं। शमी के हाथ से एक और बढ़िया स्पेल निकला और उन्होंने 24 में से 15 गेंदें डॉट फेंकी।
10:52 PM Dec 03, 2024 IST | Shubham Mishra
24 में से 15 गेंदें डॉट    ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हैं मोहम्मद शमी  साबित कर दी है फिटनेस
Mohammed Shami

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रंग जमाने को बेकरार मोहम्मद शमी लगातार अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शमी ने बंगाल की ओर से लगातार छठा मैच खेला। शमी की गेंदबाजी में वही धार दिखाई दी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने चार ओवरों के स्पेल में 15 गेंदें डॉट डालीं। शमी बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। फिट होने के साथ-साथ शमी का लगातार अच्छी गेंदबाजी करना टीम इंडिया के लिए बड़ी गुड न्यूज है।

Advertisement

शमी साबित कर रहे फिटनेस

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च किए। शमी ने एक विकेट भी अपने नाम किया। शमी लगातार अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। शमी ने अपने स्पेल के दौरान 15 गेंदें डॉट फेंकी। इससे पहले मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी भारतीय तेज गेंदबाज ने चार ओवर के स्पेल में महज 16 रन खर्च किए थे। पिछले 11 दिनों में शमी ने छह टी-20 मैच खेले हैं। फास्ट बॉलर ने इस दौरान कुल 23.3 ओवर गेंदबाजी की है और पांच विकेट अपनी झोली में डाले हैं। सबसे खास बात यह है कि वह फिट और अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।

Advertisement

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया भेजने की है तैयारी

भारतीय सिलेक्टर्स की निगाहें मोहम्मद शमी पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्टर्स शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते हैं। माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं के कहने पर ही शमी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले शमी बंगाल की तरफ से एक रणजी ट्रॉफी मैच भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। शमी की फिटनेस और गेंदबाजी दोनों ही अब तक बढ़िया दिखाई दी है। देखना यह दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला कब लेते हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। शमी अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो