24 में से 15 गेंदें डॉट... ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हैं मोहम्मद शमी! साबित कर दी है फिटनेस
Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रंग जमाने को बेकरार मोहम्मद शमी लगातार अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शमी ने बंगाल की ओर से लगातार छठा मैच खेला। शमी की गेंदबाजी में वही धार दिखाई दी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने चार ओवरों के स्पेल में 15 गेंदें डॉट डालीं। शमी बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। फिट होने के साथ-साथ शमी का लगातार अच्छी गेंदबाजी करना टीम इंडिया के लिए बड़ी गुड न्यूज है।
शमी साबित कर रहे फिटनेस
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने बिहार के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन खर्च किए। शमी ने एक विकेट भी अपने नाम किया। शमी लगातार अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। शमी ने अपने स्पेल के दौरान 15 गेंदें डॉट फेंकी। इससे पहले मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी भारतीय तेज गेंदबाज ने चार ओवर के स्पेल में महज 16 रन खर्च किए थे। पिछले 11 दिनों में शमी ने छह टी-20 मैच खेले हैं। फास्ट बॉलर ने इस दौरान कुल 23.3 ओवर गेंदबाजी की है और पांच विकेट अपनी झोली में डाले हैं। सबसे खास बात यह है कि वह फिट और अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
Well, Mohammed Shami @MdShami11 has now played six #SMAT2024 games in a space of 11 days. Bowled his full quota of overs in all of them. 23.3 out of possible 24 overs. Didn't leave the field as often #BGT2024
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) December 3, 2024
BCCI close source to Times of India "What one needs to see is when Mohammed Shami can let go off the dependency on the BCCI's medical team, which is treating him after every spell he is bowling in SMAT"
Looks like a possible Champions Trophy return
pic.twitter.com/jdEqc5jS8t— ICT Fan (@Delphy06) November 29, 2024
ऑस्ट्रेलिया भेजने की है तैयारी
भारतीय सिलेक्टर्स की निगाहें मोहम्मद शमी पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्टर्स शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते हैं। माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं के कहने पर ही शमी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले शमी बंगाल की तरफ से एक रणजी ट्रॉफी मैच भी खेलते हुए दिखाई दिए थे। शमी की फिटनेस और गेंदबाजी दोनों ही अब तक बढ़िया दिखाई दी है। देखना यह दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला कब लेते हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। शमी अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए सोने पर सुहागा जैसा होगा।