टीम के ऐलान से पहले ही मोहम्मद शमी हुए बाहर! बड़ी वजह आई सामने
Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में धमाल का प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के बाद शमी ने सर्जरी कराई थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा। लेकिन वह इस सीरीज से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो सके। हालांकि अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले शमी बंगाल की रणजी टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसा रिपोर्ट में दावा किया गया है।
रणजी ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं शमी
फिलहाल शमी का रिहैब नेशनल क्रिकेट अकादमी में चल रहा है। माना जा रहा था कि वह रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में बंगाल की ओर से भाग लेंगे और भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएंगे। लेकिन रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक शमी का नाम शुरुआती दो रणजी मैच के लिए बंगाल क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि बंगाल, रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका सामना उत्तर प्रदेश से होने वाला है। शमी ने भारतीय टीम में शामिल होने से पहले 2 घरेलू मैच खेलने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन अब लगता है कि शमी बंगाल की ओर से शुरुआती सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे। बंगाल की ओर से आकाशदीप और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। लेकिन फिलहाल शमी का बंगाल से खेलने पर संदेह है।
🚨 Breaking News:
Mohammed Shami has been left out of the 19-member Bengal squad for the first two matches of the Ranji Trophy! 🏏📉 #MohammedShami #RanjiTrophy pic.twitter.com/UeYStQXhgr
— 🇮🇳Sports Fever💯Fb (@sports_fever24) October 5, 2024
सूत्र ने शमी पर दिया था बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने शमी की वापसी पर बात की थी। सूत्र के मुताबिक शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी का रिहैब काफी हद तक सही दिशा में चल रहा है । न्यूजीलैंड टेस्ट को एक लक्ष्य के रूप में रखा जा रहा है। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
16 अक्टूबर से सीरीज का आगाज
भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिलहाल भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। दूसरा मैच 24 अक्टूबर से खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज में भारतीय टीम भाग लेगी।
ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें