मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, भारत के लिए इस टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल!
Mohammed Shami: टीम इंडिया की जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंजरी के चलते लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शमी की वापसी जल्द होने वाली है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी फिटनेस साबित कर रहे शमी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, वह अभी बंगाल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में भी रंग जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शमी की वापसी पर आया अपडेट
मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में जल्द वापसी होने वाली है। रेव स्पोर्ट्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाली टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है। यानी 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में शमी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार रहा था।
Mohammad Shami is ready to roar in the Champions Trophy 🏆 #ChampionsTrophy2025
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) January 7, 2025
वहीं, विजय हजारे टूर्नामेंट में भी शमी लगातार अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर अजित आगरकर, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच 11 जनवरी को मीटिंग होनी है। बता दें कि आईसीसी के नियमों के हिसाब से हर टीम को अपने स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी तक कर देना है।
लंबे समय से बाहर शमी
मोहम्मद शमी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनकर साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड कप में उतरे थे। इसके बाद इंजरी के चलते शमी को सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हालांकि, कुछ महीने में शमी ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त कमबैक किया है। माना जा रहा था कि शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं और वह अपनी काबिलियत विश्व कप में बखूबी दिखा चुके हैं। शमी ने मेगा इवेंट में कुल 7 मैचों में 24 विकेट निकाले थे।