होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मोहम्मद शमी की हुई अचानक टीम में वापसी, इस दिन खेलेंगे मैच

Mohammed Shami: क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे मोहम्मद शमी बंगाल के लिए घरेलू मैच खेलने के लिए तैयार हैं। वह 13 नवंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाला पहला मैच खेलने के लिए उतरेंगे।
12:29 PM Nov 12, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

Mohammed Shami:  भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने के लिए तैयार है। शमी बंगाल के लिए रणजी मैच खेलने के लिए उतरेंगे। शमी लगभग एक साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे थे। लेकिन अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले उन्होंने बड़ी खुशखबरी दी है। वह बुधवार 13 नवंबर को बंगाल के लिए खेलने उतरेंगे। शमी 359 दिन बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में खेला था। लेकिन अब वह जल्द ही भारत के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

NCA ने दी मंजूरी

विश्व कप 2023 के बाद शमी क्रिकेट की दुनिया से गायब हो गए थे। इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। लेकिन इसके बाद उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए कई महीने लग गए। वह लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। लेकिन अब मेडिकल टीम ने उन्हें मैच खेलने की इजाजत दे दी है। अब वह बंगाल के लिए 13 नवंबर को उतरने वाले हैं। शमी को लेकर कई तरह की बातें मीडिया में आई थीं। पहले बताया गया था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी नहीं हुई। लेकिन अब रणजी में वह वापसी कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को सुनिश्चित करेंगे।

भाई के साथ खेल सकते हैं शमी

वहीं बंगाल के दो गेंदबाज आकाशदीप और मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। मुकेश इंडिया A के लिए खेल रहे हैं, तो वहीं आकाश बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। ऐसे में बंगाल क्रिकेट टीम शमी की वापसी से मजबूत हो जाएगी। शमी अपने भाई मोहम्मद कैफ के साथ मैदान में उतर सकते हैं। कैफ भी घरेलू टूर्नामेंट बंगाल के लिए खेलते हैं। दोनों मध्य प्रदेश के खिलाफ एक साथ बंगाल का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Advertisement

भारतीय टीम के लिए आसान हुई राह

वहीं भारतीय टीम के लगभग खिलाड़ी आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि शमी, सीरीज के मध्य में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। उनके शामिल होने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत होगा। बुमराह के साथ उनकी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में भौकाल काट सकती है। भारत के लिए ये सीरीज करो या मरो की है। क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए 4 मैच अपने नाम करने हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अर्शदीप के पास तीसरे टी20 में ये बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका, छोड़ सकते हैं भुवनेश्वर और बुमराह को पीछे

Open in App
Advertisement
Tags :
Ind Vs AusMohammed Shamiranji trophyTeam Indiaमोहम्मद शमी
Advertisement
Advertisement