whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RCB से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज का सामने आया पहला रिएक्शन, बयां किया दिल का दर्द 

Mohammed Siraj: आरसीबी से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। उनका भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है।
09:46 PM Nov 26, 2024 IST | Alsaba Zaya
rcb से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज का सामने आया पहला रिएक्शन  बयां किया दिल का दर्द 

Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को नहीं खरीदा और आरटीएम कार्ड का भी उपयोग नहीं किया। सिराज ने 7 सालों तक आरसीबी के लिए सेवाएं दी हैं। उन्होंने इस टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उनसे मुंह फेर लिया। अब आरसीबी से बाहर होने के बाद सिराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। उनका दर्द छलका है।

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने बयां किया दर्द

सिराज को उम्मीद थी कि आरसीबी उन्हें ऑक्शन 2025 में खरीद लेगी। लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट ने उन्हें खरीदने से साफ मना कर दिया था। उनके पास आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने का अच्छा मौका था। लेकिन आरसीबी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब सिराज ने आरसीबी के साथ अपने 7 साल के सफर को अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए साझा करने की कोशिश की है।

तेज गेंदबाज ने इस दौरान लिखा कि जिस दिन मैंने पहली बार आरसीबी की जर्सी पहनी थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इस तरह का रिश्ता बनाएंगे। आरसीबी के रंगों में मैंने जो पहली गेंद फेंकी, से लेकर हर विकेट, हर मैच खेला, आपके साथ साझा किया गया हर पल, ये जर्नी असाधारण से कम नहीं रही है।

Advertisement

लेकिन इन सबके बीच एक चीज स्थिर रही है, आपका अटूट समर्थन। आरसीबी सिर्फ एक फ्रेंचाइजी से ज्यादा है। यह एक एहसास है, एक दिल की धड़कन है, एक परिवार है जो घर जैसा लगता है।

Advertisement

सिराज ने भावुक होकर आगे लिखा कि ऐसी रातें भी आईं जब हार का दर्द शब्दों से परे था, लेकिन यह स्टैंड्स में आपकी आवाजें, सोशल मीडिया पर आपके संदेश, आपका लगातार विश्वास था जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की। हर बार जब मैंने उस मैदान पर कदम रखा, तो मैंने आपके सपनों और उम्मीदों का भार महसूस किया।

सिराज ने आरसीबी के लिए किया दमदार प्रदर्शन

पिछले सीजन सिराज ने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा इस गेंदबाज ने साल 2023 में खेले गए 14 मैच में 23 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। हालांकि अब वह आगामी सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे। ऑक्शन में उन्हें जीटी ने 12.25 करोड़ में अपने दल में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो