IND vs ENG: सीरीज से बाहर रह सकता है ये भारतीय तेज गेंदबाज, सामने आई बड़ी वजह
India vs England T20I Series: इंग्लैंड की टीम अब भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। अभी तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि टी20 सीरीज से मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिराज दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।
टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे सिराज!
मोहम्मद सिराज काफी लंबे समय से बिना ब्रेक के टीम इंडिया के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। साल 2023 से अभी तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं। ऐसे में इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज से सिराज को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिराज को खेलते हुए देखा जा सकता है।
🚨 REPORTS 🚨
Mohammed Siraj is likely to be rested for the upcoming T20I series against England.
The Indian pacer will, however, feature in the ODI series against England and the Champions Trophy 2025. 🏏 #MohammedSiraj pic.twitter.com/6YdAgC44Xo
— ScoreWaves (@ScoreWaves) January 7, 2025
ये भी पढ़ें:- न बुमराह और न ही शमी, साल 2023 से अब तक इस भारतीय ने फेंके सबसे ज्यादा ओवर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल सकते हैं सिराज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान में होने वाला है। इसके लिए अभी तक टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने नहीं आया है। हालांकि 12 जनवरी तक टीम इंडिया का इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड सामने आ सकता है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
𝐃𝐒𝐏 𝐒𝐈𝐑𝐀𝐉 𝐎𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐘! 🫡#MohammedSiraj makes two in the over, sending #SamKonstas and #TravisHead to the dugout! 🔥#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/720cYxlsnu
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
वनडे में सिराज का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। अभी तक सिराज ने टीम इंडिया के लिए 44 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 71 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट लेना रहा था।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया का चयन करने में सिलेक्टर्स के सामने होगी ये चुनौती, 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन