मुनव्वर फारूकी की गेंद पर मात खा गए सचिन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर के विकेट का Video वायरल
Munawar Faruqui Dismissed Sachin Tendulkar ISPL T10 League: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को दुनिया के एक से बढ़कर एक दिग्गज गेंदबाज के लिए आउट करना आसान नहीं था। मगर एक सेलिब्रिटी और नॉन क्रिकेटिंग व्यक्ति मुनव्वर फारूकी ने उनका विकेट लेकर उन्हें मात दे दी। हाल ही में बिग बॉस 17 का खिताब जीतने वाले मुनव्वर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) टी10 लीग से पहले एक प्रदर्शनी मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का विकेट झटका।
इस मैच में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ रॉबिन उथप्पा और नमन ओझा भी खेल रहे थे। ओझा ने ही सचिन का कैच पकड़ते हुए उन्हें वापस भेजा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस एक से बढ़कर एक रिएक्शन इस पर दे रहे हैं। दरअसल यह मैच बुधवार को आईएसपीएल की शुरुआत से पहले मास्टर्स 11 और खिलाड़ी 11 की टीम के बीच हुआ। खिलाड़ी इलेवन के कैप्टन थे अक्षय कुमार। यह मैच टेनिस बॉल से खेला जा रहा था।
जब मुनव्वर ने लिया सचिन का विकेट
Our champ @munawar0018 consistent brilliance shines through as he claims the wicket of cricket icon #SachinTendulkar proving his unwavering talent on any stage.
MUNAWAR FARUQUI PLAYING ISPL#MunawarFaruqui || #MKJW || #MKJW𓃵#MunawarKiJanta || #MunawarWarriors pic.twitter.com/oJpkII6KLa
— ᴛᴇᴀᴍ ᴍᴜɴᴀᴡᴀʀ ғᴀʀᴜǫᴜɪ ᵀᴹ (@ItsMunawarFC) March 6, 2024
फैंस ने किया जमकर रिएक्ट
सचिन तेंदुलकर इस पारी में 17 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के इस वीडियो पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने इस पर लिखा कि मुनव्वर लकी तो है जो जहां भी जाता है अपनी सिक्का जमा देता है। एक ने पूछा भाई कितना मल्टी टैलेंटेड हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि भारतीय टीम के लिए सेलेक्ट हो गया भाई। साथ ही एक दो लोगों ने विराट कोहली को लेकर कमेंट कर दिया और कहा कि काश विराट रिटायरमेंट के बाद ऐसी लीग में नहीं खेलेंगे।
सचिन ने खेले कई बेहतरीन शॉट
Mr. Khiladi getting told who the 𝗥𝗘𝗔𝗟 𝗞𝗵𝗶𝗹𝗮𝗱𝗶 of Cricket is 🤩🏏#SonySportsNetwork #ispl #isplt10 #Street2Stadium #ZindagiBadalLo #SachinTendulkar | @ispl_t10 pic.twitter.com/Qz3VttzYvY
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) March 6, 2024
ISPL टी10 लीग में खेलेंगी 6 टीमें
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह लीग 10-10 ओवर की होगी। इसमें टेनिस बॉल से मैच खेले जाएंगे। इसकी छह टीमों के अलग-अलग मालिक हैं। माझी मुंबई को अमिताभ बच्चन ने खरीदा तो श्रीनगर के वीर के मालिक अक्षय कुमार हैं। वहीं बैंगलोर स्ट्राइकर्स के मालिक ऋतिक रोशन, चेन्नई सिंघम्स के मालिक सूर्या, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के मालिक राम चरण और टाइगर्स ऑफ कोलकाता के मालिक सैफ अली खान व करीना कपूर खान हैं। यह लीग 6 मार्च से 15 मार्च तक खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, एक महीने के अंदर 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
यह भी पढ़ें- कौन हैं शोएब अख्तर की पत्नी रुबाब? रोचक है ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की पहली मुलाकात की कहानी