पाकिस्तान पहुंचते ही मुसीबतों में पड़े शाकिब अल हसन, लगा हत्या का आरोप
Shakib Al Hasan alleged murder case: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका नाम अपने देश में एक हत्या के मामले में नाम सामने आया है। शाकिब पर रुबेल इस्लाम की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। उनके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को रुबेल इस्लाम की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शाकिब अल हसन और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम सामने आया है। बांग्लादेश न्यूज 24 ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अदबोर पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बात की पुष्टि इंस्पेक्टर मोहम्मद नजरुल इस्लाम ने की है।
156 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
जानकारी के अनुसार, इस मामले में शाकिब अल हसन और शेख हसीना के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन का नाम भी हैं। इस मामले में 156 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। बता दें कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही आशांति का माहौल है। इसी वजह से महिला विश्व कप भी यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, नजमुल हसन भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का पद छोड़ चुके हैं।
Former Captain of Bangladesh Cricket Team Shakib-ul-Hassan accused of murder | Bangladeshi media reported @Sah75official #Bangladesh #SheikhHasina #ShakibAlHasan pic.twitter.com/DbRnzmoVUt
— Capital TV (@CapitalTVLive) August 23, 2024
पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं शाकिब
शाकिब अल हसन इस समय बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर हैं. यहां पर दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. शाकिब उल हसन ने इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया है।
Shakib Al Hasan Who Was In USA During Students Protest Now Facing Murder Case!!
A Murder Case Has Been Filed Vs Shakib Al Hasan At Magura!!
How Insane It Can Be? Whole Time He Was Playing Cricket In USA T20 League. How On Earth He Can Murder Or Order Murder!!
It Might… pic.twitter.com/cwBUIzeEq9
— বাংলার ছেলে 🇧🇩 (@iSoumikSaheb) August 23, 2024
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, अब देंगे एक और ‘खुशखबरी’
ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड