'उसे देश के लिए खेलने से ज्यादा IPL में मजा आता है', CSK स्टार के साथी का दावा
Mustafizur Rahman CSK: भारत में चल रहा आईपीएल कई खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच साबित हो रहा है। यहां दुनियाभर के खिलाड़ियों के सामने उन्हें अपना प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इसे तैयारियों के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में इसे लेकर फूट पड़ी है। पिछले दिनों सीएसके के स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बोर्ड अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए थे। उन्हें भविष्य में एनओसी मिलने पर भी सस्पेंस जताया जा रहा है।
बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयर जलाल यूनुस ने यहां तक कह दिया था कि इसे आईपीएल से कुछ भी नहीं मिलेगा। वहीं बीसीबी डायरेक्टर अकरम खान ने इसे फायदे का सौदा बताया था। अब मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उनके एक साथी खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है।
मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलना ज्यादा अच्छा लगता है
बांग्लादेश के पेसर शोरिफुल इस्लाम ने कहा- मुस्तफिजुर को बांग्लादेश टीम के लिए खेलने से ज्यादा आईपीएल में मजा आता है। शोरिफुल ने इस दावे के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि क्योंकि आईपीएल में नेशनल टीम के बजाय दबाव कम होता है।
~Mustafizur Rahman is supposed to get ₹14,28,571 for each match he plays!
Accordingly, he will get 1,28,57,139/- rupees from these 9 matches and after 40% tax from Indian gov and BCB.
He'll receive ₹82,28,565/. This is how the whole algorithm works. pic.twitter.com/KX2CBAwWB3
— Hustler (@HustlerCSK) April 21, 2024
'हर बॉल देखता हूं'
दरअसल, बांग्लादेश के लिए खेलते समय आपके देश के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें होती हैं। यदि आप ऐसा कर पाने में सफल नहीं होते तो बहुत ज्यादा दबाव में आ जाते हैं।" क्रिकबज से बात करते हुए शोरिफुल ने कहा- मैं मुस्तफिजुर की हर गेंद को देखता हूं। इसके बाद अगले दिन उससे बात करता हूं।
🔔|🚨|✅️
~Mustafizur Rahman won't be given NOC to play IPL post May 1. This decision was taken in the meeting of board members.
Official Said "Fizz has nothing to learn from IPL, they take his 100% but we need to take headache of his Fitness as well"☹️#MustafizurRahman pic.twitter.com/iQPp7ZMsML
— Hustler (@HustlerCSK) April 18, 2024
बेहतरीन लय में हैं मुस्तफिजुर रहमान
शोरिफुल ने कहा कि पिछले कुछ साल में वह एक-दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका। इससे उस पर दबाव आ गया था। अब आईपीएल में खेलते हुए वह बिना दबाव के बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। रहमान ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास, बने पहले कप्तान
ये भी पढ़ें: क्या कैच है! KL Rahul ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ लिया अद्भुत Catch, देखें वीडियो