IPL 2024 को छोड़कर बांग्लादेश लौटे मुस्तफिजुर रहमान, MS Dhoni ने दिया खास गिफ्ट
Ipl 2024 Mustafizur Dhoni: IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। टीम के कुछ खिलाड़ी टीम के साथ नहीं हैं। इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के फॉस्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी के लिए बांग्लादेश लौट चुके हैं। जहां पर वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश जाने से पहले मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह से मुलाकात की। मुस्तफिजुर ने इस मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमे मुस्तफिजुर धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। धोनी ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी चेन्नई की जर्सी गिफ्ट की। ये जर्सी धोनी की थी, जिसपर उनका ऑटोग्राफ भी है।
मुस्तफिजुर ने किया माही का शुक्रिया
मुस्तफिजुर रहमान ने धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, हर एक चीज के आपका धन्यवाद माही भाई। ये मेरी किस्मत है कि मुझे आपके जैसे लीजेंड के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला। हर बार मुझ पर भरोसा करने के लिए आपका धन्यवाद। साथ ही मुस्तफिजुर ने धोनी से मिले टिप्स पर भी आभार जताया। मुस्तफिजुर ने आगे कहा कि मैं उन चीजों को याद करूंगा, जो मुझे आपसे सीखने को मिली। मैं आपसे फिर से मिलना चाहूंगा और आपके साथ खेलना भी चाहूंगा। बता दें कि मुस्तफिजुर ने इस सीजन में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में चेन्नई को मुस्तफिजुर रहमान की कमी जरूर खलेगी।
क्यों लौटे स्वदेश
मुस्तफिजुर को बांग्लदेश बोर्ड ने 30 मई तक आईपीएल खेलने की एनओसी दी थी, लेकिन बाद में एनओसी को 1 मई तक बढ़ा दिया गया। 1 मई को चेन्नई का पंजाब के साथ मैच था। हालांकि वो मैच चेन्नई हार गई थी। हैरान वाली बात ये है कि बांग्लादेश बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने का हवाला देकर स्वदेश बुलाया है। लेकिन शुरू के 3 मैचों में उनको आराम दिया गया है। इस सीरीज के बाद बांग्लदेश की टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर रहमान को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: विश्व कप के लिए ये 6 भारतीय खिलाड़ी पहले रवाना होंगे, जान लीजिए कारण
ये भी पढ़ें: विश्व कप के बीच भारत का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका टीम, खेले जाएंगे इतने मुकाबले