whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 गेंदों में छह चौके... धोनी के चेले ने मचाया बल्ले से कोहराम, एक ओवर में ठोक डाले 29 रन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छह चौके जमाए।
04:48 PM Jan 09, 2025 IST | Shubham Mishra
6 गेंदों में छह चौके    धोनी के चेले ने मचाया बल्ले से कोहराम  एक ओवर में ठोक डाले 29 रन
N Jagadeesan

N Jagadeesan Six Fours: कभी एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से जमकर धमाल मचाया है। जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 52 गेंदों पर 65 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 10 चौके जमाए। जगदीशन ने अपनी पारी का आगाज ही धमाकेदार अंदाज में किया और इनिंग के दूसरे ही ओवर में चौकों की बरसात कर डाली। जगदीशन ने छह गेंदों पर 6 चौके जमाए और ओवर से 29 रन बटोरे।

Advertisement

जगदीशन ने मचाया धमाल

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की भिड़ंत राजस्थान के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 267 रन बनाकर ढेर हुई। टीम की ओर से अभिजीत तोमर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 111 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, कप्तान महिपाल लोमरोर ने 49 गेंदों पर 60 रन की दमदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु को तुषार और एन जगदीशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। जगदीशन ने पारी के दूसरे ही ओवर में अपने इरादे साफ कर दिए। अमन सिंह द्वारा फेंके गए ओवर की छह की 6 गेंदों पर जगदीशन ने चौका जमाया। सलामी बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओवर से 29 रन बटोरे। अमन ने ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंकी, जो कीपर को भी बीट करते हुए बाउंड्री लाइन के पार पहुंच गई।

Advertisement

इसके बाद अगली 6 गेंदों पर जगदीशन ने अमन की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा डालीं। जगदीशन ने अमन के हाथ से निकली छह गेंदों पर 6 चौके जमाए। तमिलनाडु के ओपनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 65 रन ठोके और टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। अपनी इस पारी के दौरान जगदीशन ने 10 चौके जमाए।

Advertisement

वरुण ने बरपाया कहर

गेंदबाजी में तमिलनाडु की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया। वरुण ने अपने 9 ओवर के स्पेल में राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। स्पिन गेंदबाज ने 52 रन खर्च करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए। वरुण ने विपक्षी टीम के अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। उन्होंने दीपक हुड्डा, कप्तान महिपाल लोमरोर और शतकीय पारी खेलने वाले अभिजीत को पवेलियन की राह दिखाई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो