BAN vs AFG: फाइनल ODI मैच नहीं खेलेगा कप्तान, सामने आई बड़ी वजह
BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा। 3 मैचों की खेली जा रही सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया था, जबकि बांग्लादेश ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर किया था। तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। हालांकि इस मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलने की संभावना कम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अफगानिस्तान से भिड़ने के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां पर 2 टेस्ट के अलावा वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। माना जा रहा है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं , क्योंकि शांतो 2 सप्ताह तक क्रिकेट के एक्शन से बाहर रह सकते हैं।
नजमुल की चोट पर बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि नजमुल के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है और अब हमें यह देखना होगा कि उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए वापस आना चाहिए या टीम के साथ वेस्टइंडीज जाना चाहिए। यह फैसला हमारी मेडिकल टीम द्वारा लिया जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल को ही टेस्ट की कप्तानी दी गई थी। लेकिन अब उनके चोटिल होने के बाद बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। अगर वह बाहर होते हैं तो बोर्ड किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाएगा।
पहले मैच में खेली थी शानदार पारी
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नजमुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 119 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था। उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे मैच को 68 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की थी। शांतो ने अब तक बांग्लादेश के लिए 33 टेस्ट मैच में 1766 रन बनाए हैं। इसके अलावा 47 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 1488 रन बनाए हैं। वहीं 49 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 960 रनों को अपने नाम किया है।
Bangladesh will be without Captain Najmul Hossain Shanto in the series decider against Afghanistan today. ❌#AFGvBAN pic.twitter.com/6cwkWkYcdG
— Syed Sami (@SamisDugout) November 11, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल