पूर्व भारतीय विकेटकीपर के पिता को हुई 7 साल की जेल, इस मामले में पाए गए दोषी
Naman Ojha father: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की सजा हुई है। उनके ऊपर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। साल 2013 में करीब 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नमन ओझा के पिता को अब जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।
जानें क्या है पूरा मामला
कोर्ट ने सजा का ऐलान करते हुए कड़ा रुख अपनाया। कोर्ट ने 7 साल जेल की सजा सुनाने के अलावा 14 लाख रुपये का जुर्माना भरने का आदेश भी दिया है। नमन ओझा के पिता का नाम विनय ओझा है। उन्हें दो साल पहले भी गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने 34 खाते खोलकर धोखाधड़ी की थी। इस दौरान उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन को इन खातों में डाल दिया था। इसके बाद फर्जी खातों से लगभग सवा करोड़ की रकम निकाल ली गई थी। इसी मामले में 3 अन्य आरोपी अभिषेक रत्नम, धनराज और लखनलाल को भी जेल और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
कुछ ऐसा रहा है नमन ओझा का करियर
नमन ओझा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने अपन करियर में एक टेस्ट, एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके नाम टेस्ट में 56, वनडे में एक तो टी20 में 12 रन दर्ज हैं। नमन ओझा आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2009 से 2018 के दौरान आईपीएल में 113 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 1554 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में 6 अर्धशतक भी बनाए हैं।
Naman ojha 💥💥💥 🧡🧡 pic.twitter.com/XfdoUqIrHQ
— Sai45⁶ (@RISERZ_SIREN) March 9, 2024