Paris Olympics 2024: चलती रेस में दूसरे खिलाड़ी को मारा मुक्का, अब इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
Netherlands disqualified men Olympic: नीदरलैंड को पुरुष ओलिंपिक मैडिसन फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, देश के एक राइडर ने चलती साइकिल रेस में दूसरी खिलाड़ी के सिर पर जोरदार मुक्का मार दिया था। मुक्का मारने वाले खिलाड़ी का नाम विलेम वैन शिप है, उन पर 77 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, जिस खिलाड़ी पर हमला किया गया वह ब्रिटेन के हैं और उनका नाम ओलिवर वुड है।
British cyclist Ollie Wood hits the velodrome deck after appearing to be HEADBUTTED by Dutch rival, as Team GB endured nightmare race in the men's madison final https://t.co/E25y70OtNq pic.twitter.com/8fG02OzbUc
— Daily Mail Online (@MailOnline) August 10, 2024
हमले के बाद गिर पड़े खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला काफी जोरदार था, पीड़ित खिलाड़ी के हेलमेट पहने हुए होने के चलते उन्हें कम चोट आई हैं लेकिन घटना के बाद वह गिर पड़े, जिसके चलते वह रेस में 10वें स्थान पर आए। हालांकि वुड गिरने के बाद फिर उठे और उन्होंने अपनी रेस पूरी की। ओलिवर वुड ने रेस खत्म होने के बाद मीडिया में दिए बयान में कहा कि अचानक हमले से मुझे काफी चोट लगी। कुछ देर के लिए पता ही नहीं चला कि क्या हुआ?
पुर्तगाल ने जीता गोल्ड
बता दें इस मैच में पुर्तगाल ने इटली और डेनमार्क से स्वर्ण पदक जीता है। इस पूरी घटना पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने नीदरलैंड के विलेम वैन शिप पर जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि यह जानबूझकर किया गया है, उन्होंने सिर पर मुक्का मारा है, उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये जानलेवा हमला है। जबकि इस पूरी घटना पर वैन शिप ने कोई टिप्पणी नहीं की वे ट्रैक से चुपचाप चले गए।
ये भी पढ़ें: क्या दुनिया की Sexiest एथलीट ने जीता गोल्ड मेडल? विवाद में आईं; सोशल मीडिया पर हैं 70 लाख फॉलोअर्स
ये भी पढ़ें: क्या विनेश फोगाट के हक में आएगा CAS का फैसला? ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने कही ये बात