whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paris Olympics 2024: चलती रेस में दूसरे खिलाड़ी को मारा मुक्का, अब इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई

Paris Olympics 2024: मुक्का मारने वाले खिलाड़ी का नाम विलेम वैन शिप है, उन पर 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
10:41 PM Aug 11, 2024 IST | Amit Kasana
paris olympics 2024  चलती रेस में दूसरे खिलाड़ी को मारा मुक्का  अब इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई

Netherlands disqualified men Olympic: नीदरलैंड को पुरुष ओलिंपिक मैडिसन फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, देश के एक राइडर ने चलती साइकिल रेस में दूसरी खिलाड़ी के सिर पर जोरदार मुक्का मार दिया था। मुक्का मारने वाले खिलाड़ी का नाम विलेम वैन शिप है, उन पर 77 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, जिस खिलाड़ी पर हमला किया गया वह ब्रिटेन के हैं और उनका नाम ओलिवर वुड है।

हमले के बाद गिर पड़े खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला काफी जोरदार था, पीड़ित खिलाड़ी के हेलमेट पहने हुए होने के चलते उन्हें कम चोट आई हैं लेकिन घटना के बाद वह गिर पड़े, जिसके चलते वह रेस में 10वें स्थान पर आए। हालांकि वुड गिरने के बाद फिर उठे और उन्होंने अपनी रेस पूरी की। ओलिवर वुड ने रेस खत्म होने के बाद मीडिया में दिए बयान में कहा कि अचानक हमले से मुझे काफी चोट लगी। कुछ देर के लिए पता ही नहीं चला कि क्या हुआ?

पुर्तगाल ने जीता गोल्ड

बता दें इस मैच में पुर्तगाल ने इटली और डेनमार्क से स्वर्ण पदक जीता है। इस पूरी घटना पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने नीदरलैंड के विलेम वैन शिप पर जमकर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि यह जानबूझकर किया गया है, उन्होंने सिर पर मुक्का मारा है, उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये जानलेवा हमला है। जबकि इस पूरी घटना पर वैन शिप ने कोई टिप्पणी नहीं की वे ट्रैक से चुपचाप चले गए।

ये भी पढ़ें: क्या दुनिया की Sexiest एथलीट ने जीता गोल्ड मेडल? विवाद में आईं; सोशल मीडिया पर हैं 70 लाख फॉलोअर्स

ये भी पढ़ें: क्या विनेश फोगाट के हक में आएगा CAS का फैसला? ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने कही ये बात

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो