न्यूजीलैंड ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 144 विकेट लेने वाला खिलाड़ी हुआ शामिल
England vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए क्रिकेट न्यूजीलैंड ने अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में एक 26 साल के ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है। इसके अलावा भारत के खिलाफ हाल ही में 3 टेस्ट मैच की सीरीज में भाग लेने वाले लगभग खिलाड़ियों को मौका मिला है। टॉम लैथम को ही कप्तान बनाया गया है।
न्यूजीलैंड का टेस्ट स्क्वाड
टॉम लैथम (कप्तान),टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर),डेवोन कॉनवे, जैकब डफी,मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविन्द्र, मिचेल सेंटनर (दूसरा और तीसरा टेस्ट ), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन,विल यंग।
लैथम को मिली कप्तानी
भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा पेश करने वाले टॉम लैथम को ही इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि केन विलियमसन को कप्तानी नहीं दी गई है। वह भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा डेवॉन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और टिम साउथी जैसे दिग्गजों को मौका दिया गया है।
इंग्लैंड टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आएगी। पहला मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है, जबकि तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउथी संन्यास का ऐलान कर देंगे। अगर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाती है तो वह अपने आप को इस मैच तक उपलब्ध रखेंगे।
26 साल के धांसू ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को न्यूजीलैंड दल में जगह मिली है। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। पहली बार उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जगह मिली है। हालांकि वह वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने एक वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं, जबकि 53 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 1919 रन बनाने के अलावा 144 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज