इकलौता बल्लेबाज, जिसने रन आउट होने के बाद भी जड़ा शतक, अंपायर ने इस वजह से बदल दिया था फैसला
Glenn Turner: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कई रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ना लगभग असंभव रहता है। यूं तो इस खेल में कई ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं, जो अब तक केवल एक ही बार देखे गए हैं। एक ऐसा ही रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन टर्नर के नाम दर्ज है। इस खिलाड़ी को रन आउट होने के बाद भी आउट नहीं दिया गया था। अंपायर को एक बड़ी वजह से फैसला बदलना पड़ा था। हालांकि ऐसी घटना केवल एक ही बार हुई है।
रन आउट होने के बाद भी नहीं दिया गया आउट
21वीं सदी में क्रिकेट में कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है। इस दौर में कोई भी खिलाड़ी थर्ड अंपायर की नजरों से बच नहीं सकता है। लेकिन पहले का दौर अलग था। कई बार खिलाड़ी अंपयार को चकमा देकर आउट होने से बच जाते थे। वहीं साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन टर्नर 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक रन लेकर अपना शतक पूरा करने का प्रयास किया। लेकिन वह रन आउट हो गए।
लेकिन ठीक उसी वक्त शतक की बधाई देने के लिए पहले से ही तैयार खड़े स्कूल के बच्चे मैदान पर आ गए। ये देखकर अंपायर ने रन आउट की अपील को खारिज कर दिया। इसके बाद ग्लेन ने बच्चों के साथ अपना शतक सेलिब्रेट कर लिया। ये क्रिकेट में इकलौता ऐसा वाक्या हुआ है, जब अंपायर ने बल्लेबाज को आउट होते हुए भी नॉट आउट दिया।
49 years back in 1975 West Indies won the first ever World Cup. New Zealand captain Glenn Turner scored most runs in the tournament and he also scored the highest score in that WC(171). Australian bowler Gary Gilmour just played 2 matches and had taken most wickets in that WC. pic.twitter.com/vmB54GpVgk
— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) June 21, 2024
ग्लेन टर्नर का शानदार करियर
ग्लेन टर्नर का शुमार न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में किया जाता है। टर्नर ने 1969 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। उन्होंने खेले गए 41 टेस्ट मैच में 44.64 की औसत के साथ 2991 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 शतक के अलावा 14 अर्धशतक अपने नाम किए थे। वहीं 41 वनडे मैच में उन्होंने 47 की शानदार औसत के साथ 1598 रन बनाए थे। टर्नर ने 3 शतक के अलावा 9 अर्धशतक अपने नाम किए थे। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में खेला था।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम