whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिग्गज क्रिकेटर को जबरन दिलाया गया संन्यास, रॉस टेलर ने खोल दी अपनी ही टीम की पोल

Neil Wagner was Forced Retirement: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने नील वैगनर के संन्यास लेने पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को जबरन संन्यास दिलवाया गया है। टेलर के इस बयान ने तहलका मचा दिया है।
06:21 PM Mar 05, 2024 IST | Abhinav Raj

Neil Wagner was Forced into Retirement: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नील वैगनर ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था। खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। हालांकि बाद में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खिलाड़ी को खिलाया जा सकता है।

Advertisement

कीवी टीम का एक खिलाड़ी विलियम ओ'रूर्के पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आ रही है कि कारण से नील वैगनर को संन्यास लेने के बाद भी खिलाया जा सकता है। अब नील वैगनर को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान रॉस टेलर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नील वैगनर को जबरन संन्यास दिलाया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के पिता के नाम पर हो रहा स्कैम, नौशाद खान ने कैमरे के सामने आकर दे दी चेतावनी

Advertisement

रॉस टेलर ने खिलाड़ी को लेकर क्या कहा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच अराउंड द विकेट शो में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक बात की चर्चा छिड़ी, जब पिछले महीने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान नील वैगनर ने मिडिल फिंगर दिखाया था। इसको लेकर रॉस टेलर ने कहा कि मुझे धीरे-धीरे समझ में आ रहा है। मुझे इसमें कोई शुगरकोटिंग नहीं है। मुझे लगता है कि नील वैगनर को जबरन संन्यास दिलाया गया है। यदि आप वैगनर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को ठीक से सुनेंगे, तो पता चलेगा कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वह संन्यास लेने वाले थे, लेकिन उन्होंने टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया। यही कारण है कि वह फिर से खुद को उपलब्ध करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया से नहीं, बांग्लादेश से है भारत को खतरा, छीन सकता है नंबर 1 का ताज!

टेस्ट में शानदार है खिलाड़ी का रिकॉर्ड

पूर्व दिग्गज का यह बयान कई सवाल खड़े कर रहे हैं। यह न्यूजीलैंड की टीम से लेकर टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े कर रहा है। एक खिलाड़ी जो फॉर्म में है, लेकिन फिर भी उन्हें संन्यास लेने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि नील न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 260 विकेट अपने नाम किए हैं। बावजूद इसके खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए फोर्स किया गया है। फैंस इसको लेकर सोशल मीडिया पर बात रहे हैं कि यही कारण है कि नील संन्यास लेने के दौरान रो रहे थे, क्योंकि उन्हें जबरन संन्यास दिलवाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा के सामने कैमरामैन ने की ऐसी गलती, मांगनी पड़ गई माफी; हिटमैन के रिएक्शन ने जीता दिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो