IPL 2025 के बीच पाकिस्तान टीम इस देश का करेगी दौरा, अचानक सामने आया शेड्यूल
Pakistan Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने होम सीजन 2024-25 की घोषणा कर दी है। अपने घर पर न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस दौरान पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें न्यूजीलैंड का दौरा करेंगी। मार्च 2024 में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज मार्च में शुरू होकर अप्रैल तक खेली जाएगी। जहां इस समय पर भारत में आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा। ऐसे में ये सीरीज आईपीएल 2025 के साथ ओवरलैप हो सकती है।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (16 मार्च)
दूसरा टी20 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (18 मार्च)
तीसरा टी20 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (21 मार्च)
चौथा टी20 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (23 मार्च)
पांचवां टी20 न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (26 मार्च)
The summer schedule is here!
Read more | https://t.co/BgMTnuvGJO #CricketNation pic.twitter.com/n9GXk9wK80
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 16, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: श्रीलंका दौरे के लिए T20I में टीम इंडिया का कप्तान कौन? 1 जगह, 3 दावेदार
पहला वनडे न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (29 मार्च)
दूसरा वनडे न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (2 अप्रैल)
तीसरा वनडे न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (5 अप्रैल)
BREAKING NEWS: Pakistan Cricket team to tour New Zealand next year after Champions Trophy for white ball series. Pakistan will play 5 T20Is and 3 ODIs from 16th March to 5th April. @AliAbdullah9584#PAKVSNZ #PakistanCricket pic.twitter.com/O5y3teobqD
— Apex Sports (#BA56) (@NewsSports_35) July 17, 2024
इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ भी सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा इंग्लैंड के साथ न्यूजीलैंड को सिर्फ टेस्ट सीरीज ही खेलनी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 28 नवंबर, दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर और तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:-धोनी के चेले ने फेंकीं घातक यॉर्कर, हवा में उड़ गए स्टंप, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा ने मां को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, स्केच के साथ किया इमोशनल पोस्ट