whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NZ vs SL: 4 छक्के, 13 चौके..219.56 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक, कुशल परेरा ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

New Zealand vs Sri Lanka 3rd T20I: तीसरे टी20 मैच में कुशल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके साथ ही परेरा ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
08:35 AM Jan 02, 2025 IST | Vishal Pundir
nz vs sl  4 छक्के  13 चौके  219 56 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक  कुशल परेरा ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
kusal perera

New Zealand vs Sri Lanka 3rd T20I: श्रीलंका की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के कुशल परेरा का धमाका देखने को मिला। परेरा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस मैच में परेरा ने शतक लगाकर एक 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Advertisement

खास रहा परेरा का पहला T20I शतक

कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 44 गेंदों पर शानदार शतक लगाया। इस मैच में परेरा ने 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.56 का रहा है। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में परेरा का पहला शतक है। ये कुशल परेरा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी श्रीलंकाई खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है।

Advertisement

ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: भारत की बढ़ी टेंशन, WTC फाइनल की उम्मीदों को लग सकता है झटका

Advertisement

तिलकरत्ने दिलशान का तोड़ा रिकॉर्ड

कुशल परेरा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2011 में दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया था। इस मैच में दिलशान ने 55 गेंदों पर शतक लगाया था।

श्रीलंका ने बनाए 218 रन

तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए है। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 101 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान असलंका ने 24 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो