पुणे में पलट गया 69 साल का इतिहास, रोहित की कप्तानी में शर्मसार टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
IND vs NZ 2nd Test: पुणे के मैदान पर न्यूजीलैंड ने 69 साल का इतिहास पलट डाला है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही कीवी टीम ने भारत की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीत ली है। बेंगलुरु में जोरदार प्रदर्शन के बाद पुणे में भी न्यूजीलैंड टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर दूसरी पारी में भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाज भारतीय टीम की लाज नहीं बचा सके। मिचेल सैंटनर की घूमती गेंदों ने इंडियन बैटर्स के सिर चकरा दिए और दिग्गजों से सजे बैटिंग ऑर्डर ने आसानी से घुटने टेक दिए। इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मैदान मारा था। टीम इंडिया ने अपनी धरती पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है।
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से हराते हुए इतिहास रच डाला है। पुणे में मिली जीत के साथ ही कीवी टीम ने भारत की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। पहली इनिंग में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पूरी टीम सिर्फ 245 रन बनाकर ढेर हो गई। रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, तो विराट कोहली के बल्ले से महज 17 रन निकले।
New Zealand take an unassailable 2-0 lead as India lose their first Test series at home since 2012.#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/Kl7qRDguyN pic.twitter.com/ASXLeqArG7
— ICC (@ICC) October 26, 2024
वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन का योगदान दिया। वहीं, ऋषभ पंत अपना खाता तक नहीं खोल सके। रविंद्र जडेजा ने 42 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने दूसरा पारी में भी कहर बरपाते हुए छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
खत्म हो गई घर में बादशाहत
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर 19 टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें से टीम को 18 में जीत मिली थी, जबकि सिर्फ एक सीरीज ड्रॉ रही थी। हालांकि, घर में टीम इंडिया की बादशाहत अब खत्म हो गई है। पिछले 12 साल में भारतीय टीम को पहली बार अपने सरजमीं पर किसी टीम के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। साल 2012 में इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत को घर में पटखनी दी थी।