272 का टारगेट, महज 7 रन पर ढेर हो गई टीम, T20I में पहली बार हुआ ये कारनामा
Nigeria vs Ivory Coast: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर सी 2024 में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टी20 इतिहास में ऐसा शायद ही पहली बार देखने को मिला है, जब कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 7 रन पर ही ढेर हो गई हो। ये शर्मनाक रिकॉर्ड अब आइवरी कोस्ट टीम के नाम दर्ज हो गया है।
7 रन पर ढेर हुई आइवरी कोस्ट
इस मैच को जीतने के लिए नाइजीरिया ने आइवरी कोस्ट के सामने 272 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज 7 रन पर ढेर हो गई। आइवरी कोस्ट के सात बल्लेबाज इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। जिसके अलावा तीन बल्लेबाजों ने 1-1-1 रन और एक बल्लेबाज ने 4 रन बनाए थे। नाइजीरिया की तरफ से दो गेंदबाजों ने 3-3 विकेट और एक गेंदबाज ने 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 10 फ्रेंचाइजियों के पास कितना बचा पैसा और आरटीएम? RCB पर रहेंगी नजरें
नाइजीरिया ने बनाए 271 रन
इस मैच में टॉस जीतकर नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रन बनाए थे। नाइजीरिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सेलिम सलाऊ ने शानदार शतक जड़ा। अपनी पारी के दौरान सेलिम सलाऊ ने 13 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।
आइवरी की टीम सेलिम को आउट नहीं कर पाई थी, हालांकि सेलिम रिटायर्ड आउट हो गए थे। नाइजीरिया के बल्लेबाजों ने आइवरी कोस्ट के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दो गेंदबाजों ने 50-50 से ज्यादा रन खर्च किए। इसके अलावा दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रन से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अनसोल्ड रह गए ये 12 ‘धुरंधर’, कभी आईपीएल में मचाया था धमाल