whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेलबर्न में गूंजा नीतीश रेड्डी का नाम, शतक के साथ-साथ बने इस खास लिस्ट का हिस्सा

Nitish Reddy: मेलबर्न में एक नाम गूंज उठा और वो नाम था नीतीश रेड्डी। उनके बल्ले से निकले शतक ने ना सिर्फ मैच का रंग बदला, बल्कि उन्हें एक ऐसी खास लिस्ट में शामिल कर दिया, जिसका सपना हर क्रिकेटर देखता है। क्या है ये लिस्ट? आइए जानते हैं...
01:52 PM Dec 28, 2024 IST | Ashutosh Ojha
मेलबर्न में गूंजा नीतीश रेड्डी का नाम  शतक के साथ साथ बने इस खास लिस्ट का हिस्सा
Nitish Reddy

Nitish Reddy: नीतीश रेड्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच बहुत खास बन गया है। इस युवा बल्लेबाज ने कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों को परास्त करते हुए महज 21 साल की उम्र में अपना पहला शतक ठोका। यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि जब टीम इंडिया को मुश्किल में मदद की जरूरत थी, नीतीश ने वही किया। उनकी बैटिंग ने सभी का दिल जीत लिया। इस शतक ने साबित कर दिया कि नीतीश के रूप में भारत को भविष्य का एक बड़ा बल्लेबाज मिलने वाला है। आइए जानते हैं भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में...

Advertisement

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर (18 साल 256 दिन) - सिडनी, 1992

सचिन तेंदुलकर ने 1992 में सिर्फ 18 साल और 256 दिनों की उम्र में सिडनी में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह उनके करियर का शुरुआती दौर था, जब उन्हें "क्रिकेट का भगवान" बनने की राह पर पहला बड़ा मुकाम हासिल हुआ।

Advertisement

rishabh pant

Advertisement

ऋषभ पंत (21 साल 92 दिन) - सिडनी, 2019

2019 में ऋषभ पंत ने सिडनी में 21 साल और 92 दिनों की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से भारत के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया और दिखाया कि वह भविष्य के स्टार हैं।

Nitish Reddy

नीतीश रेड्डी (21 साल 216 दिन) - मेलबर्न, 2024

2024 में मेलबर्न में, नीतीश रेड्डी ने 21 साल और 216 दिनों की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। उनकी पारी ने न केवल भारत को मजबूती दी, बल्कि एक उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उन्हें पहचान दिलाई।

Dattu Phadkar

दत्तू फडकर (22 साल 46 दिन) - एडिलेड, 1948

1948 में दत्तू फडकर ने एडिलेड में 22 साल और 46 दिनों की उम्र में टेस्ट शतक लगाया। उस समय भारत में क्रिकेट का स्वर्ण युग शुरू हो रहा था, और उनकी इस पारी ने टीम को नई प्रेरणा दी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो