NZ vs AUS : केन विलियम्सन ने 12 साल में पहली बार की ये गलती, कीवी टीम को हुआ भयंकर नुकसान
NZ vs AUS Kane Williamson First Time Run Out In Test Career: न्यूजीलैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया और फिर उसके बाद गेंदबाजी और फील्डिंग में कीवियों की कमर तोड़ दी। न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा नुकसान उस समय हुआ जब उनके इनफॉर्म बल्लेबाज केन विलियम्सन पहली पारी में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही उन्होंने 12 साल के टेस्ट करियर में पहली एक ऐसी गलती भी कर दी, जिसका खामियाजा शायद पूरी टीम का उठाना पड़ा सकता है।
दरअसल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन के 174 रन की मदद से 383 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी बल्लेबाज पहली पारी में 179 रन पर ही ढेर हो गए।
टेस्ट में पहली बार हुए रन आउट
केन विलियम्सन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 पारियों में 403 रन बनाए थे। उनका औसत 134.33 का था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए। दरअसल चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियम्लन मिचेल स्टार्क की गेंद को सीधे बल्ले से खेलकर एक रन की मांग करते हैं। उस समय नॉन स्ट्राइक पर विल यंग होते हैं। जैसे ही केन विलियम्सन एक रन दौड़ रहे होते हैं, उसी समय वह अपने साथी खिलाड़ी विल यंग से टकरा जाते हैं।
इसके बाद जब वह क्रीज पर पहुंचने की कोशिश करते हैं, तभी मार्नस लाबुशेन गेंद को जल्दी से उठाकर केन विलियम्सन के छोर पर सीधा विकेट पर मार देते हैं। जिसके चलते विलियम्सन को बिना कोई रन बनाए रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ता है। इसके साथ ही उनके 12 साल के टेस्ट करियर में यह पहली बार है, जब वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले वह इस फॉर्मेट में कभी रन आउट नहीं हुए थे।
KANE WILLIAMSON IS RUN OUT IN TEST CRICKET FOR THE FIRST TIME IN 12 YEARS...!!! 🤯pic.twitter.com/KRheTm61sg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 1, 2024
ये भी पढ़ें- IPL 2024: श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर कोच ने दिया बयान, किसी भी ग्रेड में डाल देते
मुश्किल में न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पहली पारी में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए हैं। पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के 383 रन के जवाब में सिर्फ 179 रन ही बना पाई है। इसमें सबसे हैरानी वाली बात यह है कि उनके चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि उनके टॉप चार में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। न्यूजीलैंड ने एक समय पर अपने 7 विकेट महज 113 रन पर गंवा दिए थे।
Australia’s near-perfect day marred by loss of early wickets.#WTC25 | #NZvAUS 📝: https://t.co/a0aVLM3SeK pic.twitter.com/LkfhrhluzH
— ICC (@ICC) March 1, 2024
ये भी पढ़ें- NZ vs AUS: एक ही पारी में डाली इतनी वाइड बॉल, न्यूजीलैंड की टीम ने बना दिया अनचाहा रिकॉर्ड
हालांकि अंत में ग्लेन फिलिप्स के 70 गेंदों पर 71 रन और मैट हेनरी के 34 गेंदों पर 42 रन की मददगार पारी के दम पर कीवी टीम पहली इनिंग में 179 रन तक पहुंचने में सफल हो पाई। नाथन लियोन ने इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।