विजेता टीम को मिलने वाला कप ही हो गया गायब, जानें पूरा मामला
Olympiad Nona Gaprindashvili Cup Missing: शतरंज ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले दल मिलने वाला 'नोना गैप्रिंडाशविली कप' भारत में गायब हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) द्वारा 'नोना गैप्रिंडाशविली कप' खो गया है, जो काफी शर्मिंदगी वाली बात मानी जा रही है। खुद आखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के पदाधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। साल 2022 में भारतीय टीम ने चेन्नई में हुए पिछले शतरंज ओलंपियाड में ट्रॉफी को अपने नाम किया था। तबसे ये ट्रॉफी भारत के पास ही थी।
AICF के अधिकारियों ने दी जानकारी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तीन अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन दो साल में एक बार होता है और भारतीय टीम ने 2022 में चेन्नई में हुए पिछले शतरंज ओलंपियाड में ट्रॉफी जीती थी। शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था ने आखिल भारतीय शतरंज महासंघ को एक ईमेल भेजकर भारत से ट्रॉफी लौटाने का अनुरोध किया था। क्योंकि बुडापेस्ट में चल रहे शतरंज ओलंपियाड के विजेताओं को राउंड 11 की समाप्ति के बाद ये कप दिया जाना है।
ये भी पढ़ें:- Chess Olympiad 2024: भारतीय पुरुष टीम ने उज्बेकिस्तान को दी टक्कर, महिला खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम
आखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव देव ए पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि, "फिलहाल हमें गैप्रिंडाशविली कप का पता नहीं है। हम इसे खोजने की बहुत कोशिश कर रहे हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय गौरव का मामला है। हमें उम्मीद है कि हमारी खोज सफल होगी। "
24 hours of Indian sports federations embarrassing themselves
A thread:
The latest one- All India Chess Federation loses Nona Gaprindashvili Cup won by the Indian team in 2022 Chess Olympiad.
They have ordered a new one.
(1/3)#indiansports https://t.co/O3MiTcrFmK
— Pritish Raj (@befikramusafir) September 21, 2024
आखिरी बार चेन्नई में था कप
नई दिल्ली और चेन्नई में आखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के दफ्तरों और चेन्नई के उस होटल में तलाशी शुरू की गई, जहां कप को आखिरी बार देखा गया था। पिछले AICF पदाधिकारियों से संपर्क किया गया और खिलाड़ियों से भी पूछा गया कि क्या उन्होंने ट्रॉफी ली है।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ‘ओए..सोए हैं सब लोग….’, चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे, देखें वीडियो